बधाई: पौड़ी गढ़वाल की मानसी बनी महज 22 वर्ष में भारतीय वायु सेना में फाइटर पायलट
By
Mansi Ghanshala fighter pilot: मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के बालासोड़ गांव की रहने वाली है मानसी, बनी भारतीय वायुसेना मे सबसे कम उम्र की महिला फाइटर पायलट…
Mansi Ghanshala fighter pilot
उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। यहां की बेटियां भारतीय सेना से लेकर भारतीय वायु सेना में उच्च पदों पर तैनात होकर न केवल अपने परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि राज्य को भी गौरवान्वित कर रही हैं। आज हम आपको है राज्य की एक ऐसी बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अन्य बेटियों के लिए भी मिसाल कायम की है। जी हां हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार क्षेत्र के बालासोड़ निवासी 22 वर्षीय मानसी घनसाला की ।जो कि भारतीय वायुसेना मे सबसे कम उम्र की महिला फाइटर पायलट के लिए चयनित हुई है। मानसी के पिता का श्रेष्ठमणि घनसाला और माता का करुणा देवी घनसाला बेटी की इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बड़ा बेटा बना सेना में अफसर छोटा बेटा फायटर पायलट के लिए चयनित
Mansi Ghanshala kotdwar Pauri Garhwal
बता दें कि मानसी बचपन से ही पढ़ाई एवं खेलकूद में अव्वल रही हैं। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में मानसी घनसाला ने टॉप किया था। बताते चलें कि मानसी का बचपन से एयरफोर्स में फाइटर पायलट बनने का सपना था। मानसी ने अपने सपने को पूरा करने के लिए AFCAT की परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके बाद एयरफोर्स एकेडमी से डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मानसी उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की फाइटर पायलट बन गई। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के अंकित बलूनी बने एयरफोर्स में पायलट हैदराबाद से हुए पास आउट