Connect with us
Landslide bus accident in bilaspur himachal pradesh 18 died till now breaking news today
Image : social media ( Bilaspur bus accident himachal)

Highlights

Landslide bus accident bilaspur himachal: हिमाचल बिलासपुर में बस पर गिरा पहाड़, 18 की गई जिंदगी

Bilaspur bus accident himachal  : चलती बस में गिरा पहाड़ी से मलबा, 18 यात्रियों की गई जिंदगी, मची चीख पुकार.. 

Landslide bus accident in bilaspur himachal pradesh 18 died till now breaking news today : देवभूमि हिमाचल प्रदेश से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां पर चलती बस में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण मलबा गिर गया जिसकी चपेट में आने से 18 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य कई लोग हादसे में घायल हुए जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है मलबे की चपेट में आने से बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़े :Thal Pithoragarh car accident: थल खाई में गिरी कार पेंशन लेकर लौट रहे पूर्व सैनिक समेत 2 की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही संतोषी निजी बस ,बीते मंगलवार की शाम करीब 6:25 मिनट पर जैसे ही बरठी भल्लू पुल के पास शुक्र खड्ड किनारे पहुँची तो पहाड़ी से मलवा गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें बस पूरी तरह से मलबे से पट गई।

हादसे मे 18 लोगो की मौत 

इतना ही नहीं बल्कि बस में सवार 18 लोगों की जिंदगी चली गई, जबकि अन्य कई लोग घायल हुए है। बताते चलें जिस जगह पर हादसा घटित हुआ है वहां पर बरसात के समय लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे थे। जिसके चलते लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन को भी इस विषय से अवगत कराया था लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया जिसके कारण बीते मंगलवार को अनहोनी हो गई। बताते चले बस में करीब 35 यात्री सवार थे जो मरोतन, बरठी ,घुमारवीं आदि गांवों के थे।

हादसे मे चालक , परिचालक समेत 18 लोगों ने तोड़ा दम

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगो व एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। इस दौरान करीब 18 शव निकाले गए जबकि अन्य घायल लोगो को अस्पताल भेजा गया। रेस्क्यू के दौरान दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन इनमें से एक बच्ची की मां की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे मे चालक और परिचालक की जिंदगी भी गई।

मृतको की शिनाख्त

मृतकों की पहचान नक्ष (7) पुत्र विपन कुमार गांव फगोग, बक्शी राम (42) गांव बलहु, नरेंदर कुमार (52) गांव छत, कृष्ण लाल (30) थापना गांव, चालक रजनीश (36), गांव बर्ड, चुनी लाल (52) गांव बर्ड, राजीव (40) कचयूट, शरील खान (25), संजीव कुमार (15) गाँव कुंदर, आरव (4) विपिन कुमार गांव फगोग, अंजना कुमारी पत्नी विपिन कुमार गांव फगोग, प्रवीण कुमार (40) गांव धोहग, कांता देवी (51) गांव सियोंथा, कमलेश (36) गांव फगोग, अमर सिंह (36) गांव बर्ड के तौर पर हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटना पर जताया दुख

घटना की सूचना मिलते ही पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया। इसके अलावा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, सीएम सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा समेत अन्य नेताओं ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।

More in Highlights

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!