युवराज के बाद अब मोहम्मद शमी भी उत्तराखण्ड पहुंचे आईपीएल की तैयारी होगी यही
देहरादून: युवराज सिंह के बाद अब मोहम्मद शमी उत्तराखंड पहुंच चुके है ,इन दिनों बॉलीवुड हस्तिया तो उत्तराखण्ड की वादियों में घूम ही रहे है ,साथ में क्रिकेटर भी उत्तराखण्ड के दौरे पर है। आपको बता दे की शमी शुक्रवार को ही देहरादून पहुंच चुके थे और यहाँ के शांत वातावरण को देखते हुए फ़िलहाल यही वे आईपीएल की पूरी तैयारी करेंगे। शमी आईपीएल के पहले अपनी तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी पहुंचे हैं, यही वो पुरे आईपीएल की तैयारी करंगे ।
बीसीसीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी अब सुकून की तलाश में यहां पहुंचे हैं। वे आईपीएल की पूरी तैयारी अब यहीं करेंगे। गुरुवार को बीसीसीआई ने शमी को क्लीन चिट देते हुए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया था। अब वो न सिर्फ टीम इंडिया के लिए खेल सकेंगे, बल्कि आईपीएल में भी उनका दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलना तय है।
फोटो वाया-pinterest
पत्नी हसीन जहां ने दो दिन पहले शमी पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था। वहीं, वो अब उन पर मैच फिक्सिंग करने का भी दावा कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि शमी महिलाओं से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग करते थे। इतना ही नहीं हसीन जहां ने शमी के चैट के स्क्रीनशॉट भी अपने फेसबुक पर शेयर किए थे, जो कि बाद में डिलीट कर दिए गए। मोहम्मद शमी इसे महज एक साजिश बता रहे हैं। शमी का कहना है की उनपर लगे सारे आरोप झूठे हैं। आने वाले समय में सारे आरोप झूठे साबित होंगे। इसी के चलते शमी काफी तनाव में थे लेकिन देहरादून आने के बाद काफी रिलेक्स महसूस कर रहे हैं।
