खौफनाक – जब मुरादाबाद में टूटी पटरी पर दौड़ गई नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस
उत्तराखण्ड को 25 अगस्त को रेलवे की ओर से मिली सौगात नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। मुरादाबाद में लोको पायलट के साथ साथ सभी की धड़कने तब तेज हो गई जब नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस मुरादाबाद में टूटी पटरी पर दौड़ गई। अच्छी बात तो यह रही कि एक बड़ा हादसा होने से टल गया,जिसकी वजह से ट्रेन 45 मिनट तक मुरादाबाद स्टेशन पर ही खड़ी रही। इसके चलते मुरादाबाद से जाने वाली कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं।
यह भी पढ़ें–भग्यानी बो- ऐसा पहाड़ी गीत उत्तराखण्ड की खूबसूरत वादियों के बीच जो दिल छू जाए
बता दें कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन से नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस 12090/89 सुबह 5:15 बजे देहरादून के लिए रवाना हुई। जब ट्रेन मुरादाबाद पहुंची तो लोको पायलट ने देखा कि पटरी टूटी हुई है। लोको पायलट द्वारा निरिक्षण में पाया गया कि पटरी को जोड़ने वाला हुक भी निकला हुआ था। लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन को रोक दिया और तत्काल इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को दी। पटरी टूटने की सूचना से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद ट्रेन को काफी धीरे धीरे पटरी से गुजारा गया। जिसकी वजह से ट्रेन करीब 45 मिनट तक पटरी पर खड़ी रही लेकिन एक बेहद भीषण हादसा होने से टल गया।
Content Disclaimer
