kainchi dham traffic divert :उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को कैंची धाम मंदिर के दौरे पर रहेंगे, ट्रैफिक रूट रहेगा डायवर्ट .
kainchi dham traffic divert : भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ विश्व प्रसिद्ध नैनीताल के बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए 30 मई गुरुवार को कैंची धाम पहुँचने वाले है जिसके लिए उत्तराखंड प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है। उपराष्ट्रपति के आगमन पर पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक रूट डायवर्जन किया है। दरअसल जगदीप धनखड़ कैंची धाम के बाद पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों के साथ आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करने वाले है।
Nainital Traffic Route plan: प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को उत्तराखंड के दौरे पर नैनीताल में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मे बाबा नीम करौरी के दर्शन करने पहुंचने वाले हैं जिसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट चुका है। बता दें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को बरेली हवाई अड्डे से हल्द्वानी स्थित आर्मी हेलीपैड पहुंचेंगे जहां पर वह कार के जरिए सुबह 10: 40 के करीब बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचेंगे। उपराष्ट्रपति के कैंची धाम में प्रस्तावित दौरे को देखते हुए तैयारियां शुरू हो गई है और साथ ही उनके आगमन पर पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक रूट डायवर्जन किया है जो करीब 9:00 बजे से लेकर वीआईपी के वापस जाने तक लागू रहेगा। मन्दिर मे दर्शन के पश्चात उपराष्ट्रपति पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों के साथ आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे जिसके बाद वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
Nainital Traffic Route plan: पर्वतीय रूट पर रहेगा डायवर्जन
० नैनीताल शहर से बाहर जाने वाले वाहन रूसी – 2 से रूसी 1 को डाइवर्ट कर कालाढूंगी भेजा जाएगा।
० रानीखेत अल्मोड़ा वह पिथौरागढ़ से भवाली को आने वाला ट्रैफिक वीआईपी के प्रोग्राम के दौरान क्वारब से शीतला होते हुए खुटानी आएगा।
० फ्लीट के जाने के पश्चात भवाली से हल्द्वानी आने वाला ट्रैफिक भवाली से भीमताल तिराहा काठगोदाम तक वन-वे रहेगा। नैनीताल से अल्मोड़ा जाने वाला ट्रैफिक सुबह 9 बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ़ तिराहा-शीतला होते हुए क्वारब जाएगा।
० भवाली, भीमताल से हल्द्वानी जाने वाला ट्रैफिक प्रातः आठ बजे तक ज्योलिकोट होते हुए हल्द्वानी जाएगा।
हल्द्वानी शहर के लिए यह रहेगा डायवर्जन
० रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले समस्त वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होकर जाएंगे।
० बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा जाने वाले समस्त वाहन मोतीनगर तिराहा से डायवर्ट होकर पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होकर जाएंगे।
० चोरगलिया रोड से नैनीताल, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा को जाने वाले समस्त वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से तीनपानी होते हुए शीतल होटल तिराहा, पंचायतघर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होकर जाएंगे।
० कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
ये रहेगा जीरो जोन
वीवीआईपी के लैंडिंग से 15 मिनट पूर्व नैनीताल बैंक तिराहा से अमृतपुर मोड तक जीरो जोन रहेगा और जीरो जोन के समय रोडवेज की ओर से आने वाले वाहनों को नैनीताल बैंक तिराहा पर तथा लालडांठ से पनचक्की की ओर आने वाले वाहनों को पनचक्की तिराहा पर व चोरगलिया रोड से आने वाले वाहनों को थाना काठगोदाम पर रोका जाएगा।
जाने केमू और रोडवेज बसों के लिए क्या रहेगी व्यवस्था हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज और केमू की बसे प्रात: 6:00 बजे से वीवीआईपी कार्यक्रम की समाप्ति तक भीमताल मोड़ से ज्योलीकोट होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी। जबकि वीवीआईपी की लैडिंग से 30 मिनट पूर्व पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाली रोडवेज और केमू की बसों को रोडवेज व केमू स्टेशन हल्द्वानी पर ही रोक दिया जाएगा तथा हल्द्वानी से भीमताल रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक भीमताल मोड़ बाया ज्योलिकोट भेजा जाएगा। इसके साथ ही वीवीआईपी के कार्यक्रम की समाप्ति तक पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा।