Kainchi Dham traffic news: हर वर्ष की तरह आगामी 15 जून को लगेगा विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मेला, प्रशासन ने जोर-शोर से शुरू की तैयारियां….
हर वर्ष की भांति इस बार भी विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में 15 जून को लगने वाले भव्य मेले की तैयारियां जोरों पर है। 15 जून को लगने वाले कैंची धाम मेले में इस बार भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसको लेकर ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और पुलिस-प्रशासन और मंदिर समिति ने तैयारियों तेज कर दी हैं। इस संबंध में नैनीताल जिले की नवनियुक्त जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह चौहान ने बताया कि बाबा नीम करौली के कैंची धाम में आगामी 15 जून को लगने वाले विशाल मेले में लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिसके लिए वहां पार्किंग व्यवस्था के साथ ही यातायात की व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा से हल्द्वानी और नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों के लिए डाइवर्जन भी बनाया जाएगा। इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से जल्द ही नया ट्रेफिक प्लान जारी किया जाएगा।
(Kainchi Dham traffic news)
यह भी पढ़ें- बाबा नीम करौली के आशीर्वाद से ठीक हुए शक्ति कपूर, जल्द आएंगे कैंची धाम देखें वीडियो
वहीं दूसरी ओर इस संबंध में नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों को सादी वर्दी में भी कैंची धाम के आसपास तैनात किया जाएगा। जिससे कोई अप्रिय घटना ना घटित हो। इसके अलावा जगह जगह सीसीटीवी कैमरों से भी मेला स्थल की सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करने के लिए पूरे क्षेत्र को कई सेक्टर एवं जोन में बांटा जाएगा। पुलिस के साथ ही बड़ी संख्या में पीएसी जवानों को भी मेला स्थल के आसपास तैनात किया जाएगा।(Kainchi Dham traffic news)
यह भी पढ़ें- नैनीताल : कैंची धाम पहुंचे विराट अनुष्का आरती कर बाबा का लिया आशीर्वाद