Connect with us
Nainital News: Shopkeepers Kainchi Dham, administration became alert
Image : सांकेतिक फोटो ( Kainchi Dham News)

UTTARAKHAND NEWS

Nainital News: कैंची धाम में श्रद्धालुओं से दुकानदारों की लूट, प्रशासन हुआ अलर्ट

Kainchi Dham News : कैंची धाम में श्रद्धालुओं से मनमाने रेट वसूल रहे दुकानदार, प्रशासन हुआ अलर्ट..

Kainchi Dham News :उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नीम करौली के दर्शन करने के लिए पहुँचते है। ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई सारे दुकानदार व वाहन चालक उनसे मनमाने रेट वसूलते हैं जिसकी शिकायत मिलते ही श्रद्धालुओं से ओवरचार्ज को लेकर मिल रही शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने अपना सख्त रवैया अपना लिया है जिसके चलते दुकानदारों और वाहन चालकों द्वारा मनमाने रेट वसूलने की शिकायत पर एसडीएम तुषार सैनी ने कैंची धाम व सैनिटोरियम इलाके में हेल्प डेस्क बनाए हैं जहाँ पर कर्मियों को तैनात किया गया है जो मनमाने पैसे वसूलने वालों पर शिकंजा जमायेंगे ।

यह भी पढ़े :Kainchi Dham Mela 2024 Date: उत्तराखंड में कब लगता है कैंची धाम मेला…

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची धाम में अक्सर श्रद्धालुओं की शिकायतें आती रहती हैं कि कुछ होटल दुकानदार फूड वैन संचालक और शटल वाहन चालक बढ़ा चढ़ा कर उनसे मनमानी कीमत वसूलते हैं जिसके प्रति श्रद्धालु काफी नाराज व आक्रोशित नजर आ रहे थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बात की कई बार शिकायत की जिससे नैनीताल के कैंची धाम क्षेत्र की छवि पर बुरा असर पड़ रहा था जिस पर एसडीएम तुषार सैनी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मनमाने रेट वसूलने वाले संचालक जरा भी बख्शे नहीं जाएंगे। इतना ही नहीं बल्कि एसडीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी दुकानों समेत होटल तथा अन्य चीजों की रेट लिस्ट चस्पा करा और मनमानी कीमत वसूलने वालों की रोजाना रिपोर्ट तैयार करें।

जानें 15 जून को लेकर प्रशासन की तैयारियां ( Kainchi Dham News) 

नैनीताल जिले के कैंची धाम में आगामी 15 जून को स्थापना दिवस की अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाखों की संख्या में भीड़ पडने की संभावना जताई जा रही है जिसको लेकर प्रशासन तमाम प्रकार की तैयारियों मे जुटा हुआ है । इसके साथ ही प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं की कैंची धाम और उसके आसपास के इलाकों में किसी भी प्रकार के वाहन को चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी जबकि फोटो वीडियो और सोशल मीडिया के लिए रील बनाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इसके अलावा 13 जून तक मेले को लेकर तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत बिजली पानी और शौचालय की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। इस बार 15 जून को नहीं बल्कि 17 जून तक कैंची धाम में प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए हल्द्वानी नैनीताल भवाली और भीमताल से सटल सेवा चलाई जाएगी। इस बार सड़क किनारे स्टाल भी नही लगेंगे जबकि मेले के दौरान यात्रियों को रामगढ़ होते हुए अल्मोड़ा भेजा जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!