Nainital Patwari News: रिश्वत मांगने के आरोप में पटवारी पर गिरि गाज, जिलाधिकारी ने पद से किया निलंबित..
Nainital Patwari News bribery corruption case: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां पर राजस्व उप निरीक्षक पटवारी के पद पर तैनात अधिकारी को रिश्वत मांगने के आरोप मे जिलाधिकारी द्वारा पद से निलंबित कर दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि पटवारी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद जांच पड़ताल में पटवारी को दोषी पाते हुए उस पर गाज गिरी है।
यह भी पढ़े :पिथौरागढ़ में CBI की रेड़ में पोस्ट आफिस इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार Pithoragarh news
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले में तैनात राजस्व उप निरीक्षक पटवारी प्रकाश चंद्र देवतल्ला का सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने वायरल ऑडियो के जांच के निर्देश दिए। वही निर्देशों के आधार पर जब वायरल ऑडियो की जांच की गई तो इसमें पटवारी प्रकाश चंद्र दोषी पाए गए जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने बीते मंगलवार को पटवारी प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बताते चले वायरल ऑडियो में पटवारी प्रकाश रिश्वत मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
25 से 50 हज़ार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप मे पटवारी प्रकाश निलंबित
इतना ही नहीं बल्कि प्रकाश पर भूमिका खसरा देने और कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में गाज गिरी है। पटवारी प्रकाश पर कार्य को बेवजह देरी से करने और भूमि खसरा देने के लिए 25 से ₹50,000 की रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा है। जिसके तहत नैनीताल जिला अधिकारी के आदेश पर पटवारी प्रकाश को निलंबित करते हुए उन्हें तहसील खनस्यूं सम्बद्ध किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि दोषी पाए जाने पर पटवारी प्रकाश चंद्र के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी इसके लिए जिलाधिकारी ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।