Okhalkanda NDRF Training News : अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत टीम एनडीआरफ ने दिए आपदाओं से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण
Okhalkanda NDRF Training News: Uttarakhand News Today: दिनांक 03 नवंबर 2025 को पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट, विकासखंड औखलकांडा, जिला -नैनीताल में श्री सुदेश कुमार दराल, (कमांडेंट) 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वाधान में इंस्पेक्टर पंकज कुमार एवं उनकी टीम द्वारा अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम (SSP) के अंतर्गत आपदाओं से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट, विकासखंड औखलकांडा, नैनीताल, के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को निम्न विषयों पर जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े :Almora : ताड़ीखेत की MA पास हेमा आर्या बनी ग्राम प्रधान पटवारी भर्ती की कर चुकी हैं तैयारी
ओवरव्यू आफ एनडीआरएफ, रोल और रिस्पांसिबिलिटी आफ एन डी आर एफ, हृदय घात होने पर उपाय (CPR), गला चौक होने पर उपाय (FBAO), ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी/नॉन इमरजेंसी मूव, इंप्रोवाइज तरीके से स्ट्रैचर तैयार करना ,फायर एमरजैंसी, बाढ़, भूकंप के दौरान क्या करें क्या ना करें और इंप्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस के बारे में प्रदर्शन किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए सीखने का प्रयास किया।
छात्रों को रिफ्रेशमेंट किया गया प्रदान
साथ ही अपग्रेडेड स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत डी.एम. किट तथा पैम्पलैट्स विद्यालय एवं छात्रौं को रिफ्रेशमेंट प्रदान किए। इस अवसर पर श्री आशुतोष शाह, प्रधानाध्यापक, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंत में श्री आशुतोष शाह, प्रधानाध्यापक, पी.एम. श्री अटल उत्कृष्ट शहीद बहादुर सिंह मटियाली राजकीय इंटर कॉलेज पतलोट, विकासखंड औखलकांडा, नैनीताल, में टीम एन डी आर एफ के कार्यो की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।