PIC SOURCE – HT
उत्तराखण्ड का गोरव बने पकंज सेमवाल। उत्तराखंड के पंकज सेमवाल का चयन राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2018 के लिए हो गया है। उन्हें गणतंत्र दिवस परेड में सम्मानित किया जाएगा। मूल रुप से टिहरी निवासी पंकज ने अपनी जान की बाजी खेलकर अपनी मां को गुलदार (तेंदुआ) के मुंह से छुड़वाया था।
ये घटना टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर के नारगढ़ गांव की है। घटना उस समय कि है जब 10 जुलाई की रात पंकज सेमवाल अपनी माता विमला देवी और अपने भाई-बहन के साथ दूसरी मंजिल पर घर के बरामदे में सो रहे थे। रात के लगभग 1 बजे गुलदार ने घर की सीढ़ियों पे ही अचानक विमला देवी पर हमला बोल दिया।
भारतीय बाल कल्याण परिषद नई दिल्ली से पंकज सेमवाल को वीरता पुरस्कार 2017-2018 के लिए चयनित किया गया है। ये पुरस्कार 26 जनवरी को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविदं द्वारा प्रदान किया जाएगा।
1 Comment