Pauri Garhwal News Corruption : मेडिकल प्रभारी 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की बड़ी करवाई ..
Pauri Garhwal News Corruption medical officer CHC NAINIDANDA : उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन भ्रष्टाचार घूसखोरी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है, जिनके खिलाफ विजिलेंस की टीम भी करवाई करने मे जुटी हुई है। इसी बीच एक बड़ी खबर पौडी जिले से सामने आ रही है जहाँ पर सीएचसी मेडिकल प्रभारी को 20 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताते चले प्रदेश में रिश्वत लेने का मामला पहली बार सामने नहीं आया है ,बल्कि इससे पहले भी रिश्वत लेते हुए कई अधिकारी रंगे हाथ दबोचे गए हैं।
यह भी पढ़े :Nainital Patwari: नैनीताल में रिश्वत के मामले में पटवारी की ऑडियो वायरल DM ने किया निलंबित
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने अदालीखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी में नियुक्त नर्सिंग अधिकारी को उनकी नियुक्ति वहीं बनाए रखने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत की मांग की। हालांकि नर्सिंग अधिकारी रिश्वत नही देना चाहते थे , जिसके तहत उन्होंने सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में शिकायत दर्ज कराई।
20 हज़ार की रिश्वत पड़ी महंगी
वही शिकायत दर्ज होने के बाद विजिलेंस की ट्रैप टीम ने जांच के बाद पीड़ित की ओर से दी गई शिकायत की पुष्टि की। इसके बाद योजना बनाकर मेडिकल ऑफिसर आशुतोष त्रिपाठी को पीड़ित से ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस मामले मे अब गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी की टीम आरोपी के आवास पर चल अचल संपत्ति के संबंध में जानकारी जुटा रही है।