उत्तराखण्ड : गर्भवती को सरकारी अस्पताल में नहीं मिली डॉक्टर,तो पर्ची काउंटर पर ही दिया बच्चे को जन्म
बता दे की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का एक और उदाहरण जिला अस्पताल में देखने को मिली जहाँ स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने से बुड़ाखेत की गर्भवती महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन महिला ने पर्ची काउंटर के पास ही एक बच्चे को जन्म दिया। बाद में जिला अस्पताल कर्मियों की मदद से मां और नवजात शिशु को वार्ड में ले जाया गया। अब जच्चा-बच्चा खतरे से बाहर हैं। डॉ. वर्षा का कहना है कि गर्भवती महिला को रक्तश्राव हो रहा था, जिसकी वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। वही महिला के पति का कहना है कि हायर सेंटर जाने के लिए आपात सेवा 108 को कॉल किया जा रहा था। पत्नी नीचे उतरी और कुछ ही देर में पर्ची काउंटर के पास बेटे को जन्म दिया। बताते चले की महिला की यह छठी संतान है। दंपती की पांच बेटियां हैं।