सुपरस्टार रजनीकांत अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे

उत्तराखण्ड आएंगे कर गए थे वादा
देहरादून: उत्तराखण्ड की खुबसूरत वादियों में आये दिन अभिनेताओं और क्रिकेटरों की आवाजाही लगी रहती है। सुपरस्टार रजनीकांत अपनी नयी फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंच चुके है जहाँ जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया, और उनके फेन्स को पता लगते ही एयरपोर्ट के बाहर प्रशंषको की भीड़ इक्ट्ठा हो गयी । उनकी नई फिल्म की शूटिंग दून में बुधवार से शुरू हो रही है। उनकी दक्षिण भारत की यह फिल्म काफी बड़े बजट की है। इस दक्षिण भारतीय फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी में कई लोकेशन पर की जाएगी।
कुछ माह पहले ही आये थे उत्तराखण्ड : कुछ माह पहले हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रजनीकांत उत्तराखण्ड अपनी हिमालयी क्षेत्र की आध्यात्मिक यात्रा पर आये हुए थे, जिसमे वो ऋषिकेश के अलावा कुमाऊं क्षेत्र के द्वाराहाट ब्लॉक में भी भ्रमण के लिए गए थे ,जहाँ उन्होंने पाण्डुखोली और दुनागिरि मंदिर के दर्शन किये थे। रजनीकान्त उत्तराखण्ड की सुंदरता देख कर अभिभूत हो गए थे, और ये वादा जरूर किया था अगली बार अपनी फिल्म के लिए उत्तराखण्ड जरूर आऊंगा और उन्होंने अपना वाद पूरा भी किया।
अगस्त माह तक चलेगी शूटिंग: बता दे की उत्तराखंड में सुपर स्टार रजनीकांत की एक तमिल फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकात निभाएंगे। अभिनेत्री सिमरन भी उनके साथ फिल्म में नजर आएंगी। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद ने इस तमिल फिल्म की शूटिंग के लिए अनुमति दे दी है। अब फिल्म की आगे की शूटिंग आज से देहरादून और मसूरी में होगी। फिल्म को अन्य राज्यों में भी फिल्माया जायेगा तथा उत्तराखण्ड में अगस्त माह तक शूटिंग चलेगी । बता दे की जानकारी के अनुसार बुधवार को पहले दिन फिल्म की शूटिंग गुनियाल गांव स्थित शाइन बाग में होगी। उनकी टीम ने शूटिंग के लिए पूरा सेट तैयार कर लिया है।
पहाड़ो से है बहुत प्रेम: सूत्रों के अनुसार रजनीकांत हमेशा नया काम करने से पहले हिमालय इलाको देवभूमि हिमांचल और उत्तराखंड अवश्य आते हैं, और अपने गुरू का आशीर्वाद लेते हैं। पिछली बार रजनीकांत ने यहाँ अपने आध्यात्मिक गुरु ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में योग और ध्यान किया ,और यहाँ के पर्वतीय इलाको का भोजन और रहन सहन ने उन्हें बहुत आकर्षित किया।
