Rishikesh Artist Rajesh Chandra: तीर्थनगरी ऋषिकेश के कलाकार राजेश चंद्र की मेहनत लाई रंग संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी की कलाकारी की सराहना
8 जून 2022 को सारे वर्ल्ड ओसियन डे मनाया जाता है जिसके लिए यूनाइटेड नेशन ने इस बार की थीम पुनरोद्धार रखी है। तीर्थनगरी ऋषिकेश के कला शिक्षक राजेश चन्द्र जो कि आर एन आई इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक कला के पद पर हैं। उनके द्वारा विद्यालय के छात्र छत्राओं को लेकर एक कला प्रोजेक्ट किया गया । प्रदुषण के खिलाफ कला नामक इस प्रोजेक्ट में कई सारे बच्चों ने अपने आस पास के उन विषयों पर चित्रकारी की जो आगे जाकर समुद्र में रहने वाले जीव जंतुओं के लिए जानलेवा सिद्ध हो रहे हैं । कई बच्चों ने कारख़ानों से निकल रहे विषैले रसायन तो कुछ। ने कुछ ने घरेलू किचन वेस्ट को नदियो व सागर को प्रदूषित करने का चित्र बनाया ।(Rishikesh Artist Rajesh Chandra)
बच्चों के कला से प्रभावित होकर राजेश ने भी पेपर बोट नामक चित्र बनाया जो सागर दिवस की थीम पुनरोद्धार पर बना है । जिसमे ये दिखाया गया है को कागज की नाव और कागज के जहाज मिलकर एक कागज की ह्वेल मछली को जोड़ कर बचा रहे है । जिसका सन्देश ये है कि बच्चों की मासूमियत ही इस संसार को बचा सकती है क्योंकि मानव अपने लालच में आज जंगलो से लेकर समुद्र तक तहस नहस कर चुका है। वेबसाइट के शिक्षा वाले सेक्शन में राजेश की पेंटिंग व बच्चों के बनाइ पेंटिंग की झलकिया व भाषण को प्रदर्शित किया गया है जो अब सभी लोगो के लिए एक प्रेणास्त्रोत का कार्य करेगी।
यह भी पढ़िए: आर्टिस्ट राजेश चन्द्र ने अपनी टीम के साथ मिलकर ऋषिकेश शहर को दिया सेल्फी स्पॉट
कला शिक्षक की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि के लिए विद्यालय के प्रबन्धक श्री विनोद कुमार अग्रवाल व प्रधानाचार्य श्री अशोक कुमार रतूड़ी ने हर्ष व्यक्त कर शिक्षक व बच्चों को बधाई दी व आगे भी इस तरह के प्रोजेक्ट्स के आयोजन किया जाए ये शुभाशीष दिया। नवनीत ,आकांक्षा, वंशिका, वलिया, रवि किशन, प्राची गुनगुन, प्रियांशु, रिया, साक्षी मानवी, प्रियांशु, नरेंद्र अमिता वंशिका, सदफ, खुशी, डोली, अंशुल, वंश सैनी, वर्षा, साक्षी, अजरा, राधिका, कनक, राहुल, शिवानी ,रोशनी आदि बच्चों ने मिलकर इस प्रोजेक्ट को सफल बनाया । राजेश इस से पहले भी 2020 और 2021 में यूनाइटेड नेशन में प्रदर्शित होकर मुख्यमंत्री से सम्मानित हो चुके हैं
यह भी पढ़िए: चित्रकार राजेश ने IAS दीपक रावत को जन्मदिन पर भेंट की उनकी डबल एक्सपोज़र डिजिटल पोर्ट्रेट