गढ़रत्न नरेंद्र नेगी के होली गीत के बाद अब सोमेश गौर के साथ गढ़वाली हिंदी फ्यूज़न सांग में दिखेंगी रुचिका कंडारी
फोटो वाया – रुचिका कंडारी
रुचिका का डबमैश वीडियो जब नेगी जी के पास पंहुचा तो उन्होंने इसकी काफी सराहना की, नेगी जी के बेटे कविलाश नेगी ने जब वीडियो देखी तो कविलाश बोले की उन्हें नेगी जी के होली गीत के लिए जिस नए चेहरे की तलाश थी ,उसके लिए रुचिका से बैहतर कोई और नहीं मिल सकता है। इस प्रकार नेगी जी ने रुचिक को अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी होली आला रे में मौका देकर रुचिक के बुलंद अदाकारी के सपनो को एक नयी उड़ान दी।
उत्तराखण्ड़ की संस्कृति और लोकगीतों को विशवस्तर पर लाना चाहते है – रुचिका और सोमेश दोनों उत्तराखण्ड़ की संस्कृति और लोकगीतों को दुनियाभर के सामने एक नए अंदाज में लाना चाहते है। दोनों का कहना है की जिस प्रकार उत्तराखण्ड़ के पड़ोसी राज्य पंजाब की संस्कृति आज देश विदेशो में अपना नाम रखती है उसी प्रकार उत्तराखण्ड़ की संस्कृति को भी विश्वस्तर पर लाना चाहते है।
अर्बन पहाड़ी पर जल्द आएगी वीडियो–
अर्बन पहाड़ी