देहरादून : टिहरी के खतीयार गांव की मात्र 15 साल की मुस्कान बिष्ट जो की ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। घर की स्थिति भी ऐसी नहीं है की उसके इलाज के ऊपर आने वाले लाखो रूपये का इंतजाम हो सके। मुस्कान के पिता जगमोहन सिंह बिष्ट ऋषिकेश एम्स में ड्राइवर है और अपनी गुड़िया के इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। वैसे तो बेटी के लिए गरीब पिता ने अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया है। अब जरुरत है तो बस उत्तराखण्ड़ के लोगो की सहायता की जिसके लिए सोशल मीडिया पर भी मुस्कान के इलाज लिए काफी अपील की जा रही है।
सत्यम वैदिक योग स्कूल ऋषिकेश द्वारा की गयी आर्थिक सहायता- इस दुनिया में बहुत कम लोग होते है जो ऐसे नेक कार्यो के लिए आगे आते है लेकिन इस योग संस्थान ने यह सिद्द कर दिया की आज भी कही ना कही सहानुभूति जैसे शब्दों की लाज बची हुई है। वैदिक स्कूल ऋषिकेश के योगा प्राचार्य महेश कोठारी द्वारा देवभूमि दर्शन के साथ जानकारी साझा करते हुए बताया गया की उनके योगा संस्थान के स्टाफ और विद्यार्थियों दवारा मुस्कान के पिता जगमोहन सिंह बिष्ट को 17140 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।
मुस्कान के इलाज हेतु सभी छात्र छात्राओं ने 100-200रुपये जमा किये थे। कुछ दिनों के अंतराल में उनके विद्यालय दवारा फिर से कुछ पूंजी जमा कर उनकी मदद की जाएगी। फिलहाल मुस्कान की स्थति पहले से काफी बेहतर है लेकिन कुछ अंदरूनी कमिया है जो धीरे धीरे सही हो जायेंगी। अभी मुस्कान अस्पताल से जल्दी घर जाने के लिए काफी जिद कर रही है और इसी प्रकार मुस्कान के इलाज के लिए उत्तराखण्ड़ के लोग आगे आयेंगे तो जरूर वो कुछ समय बाद अपने घर में होगी।
सत्यम वैदिक योग स्कूल का स्टाफ मुस्कान के पिता के साथ
सत्यम वैदिक योग स्कूल ऋषिकेश- सत्यम वैदिक योग स्कूल पिछले 3 सालो से ऋषिकेश मे ही संचालित हो रहा है। अभी तक इस संस्थान से सैकडों योग छात्र- छात्रायें चाइना,वियतनाम, थाईलैण्ड इत्यादि देशों मे योग की बारीकियां सिखा रहें हैं। कभी 10-15 छात्र-छात्राओं से प्रारम्भ हुआ यह संस्थान वर्तमान मे 120 से अधिक छात्र- छात्राओं को योगा सीखा रहा है।