सत्यम वैदिक योग स्कूल ऋषिकेश ने गरीब असहाय लोगो को कड़कड़ाती ठण्ड में बाटें कम्बल और वस्त्र
अपने दैनिक जीवन में हम रेलवे स्टेशनो , मंदिरो , एव अन्य सार्वजनिक स्थलों पर न जाने कितने असहाय गरीब लोगो को देखते है। जिनकी मदद के लिए बहुत ही कम लोग आगे बढ़ते है, लेकिन जब हम लोगो के बिच में से ही निकलकर कुछ लोग उन असहाय गरीब लोगो की मदद करते है , तो ऐसा प्रतीत होता है की आज भी हमारे समाज में मानवता जीवित है। उत्तराखण्ड का विश्वसनीय योग संस्थान ” सत्यम वैदिक योग स्कूल ” ऋषिकेश हमेशा से ही समाजसेवा के लिए तत्पर रहता है। इस बार भी उन्होंने समाजसेवा की एक मिशाल पेश की है।
यह भी पढ़े-सत्यम वैदिक योग स्कूल ऋषिकेश ने की कैंसर से पीड़ित मुस्कान बिष्ट की आर्थिक सहायता
बता दे की सत्यम वैदिक योग स्कूल एवं उदय फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मे सत्यम वैदिक स्कूल के सदस्यों द्वारा पिछले 3 दिनों से ऋषिकेश शहर मे फुटपाथ पर रहने वाले गरीबो को रात्रि के समय कम्बल एवं वस्त्र वितरण किये जा रहे हैं, इस पुण्य कार्य मे सत्यम वैदिक योग स्कूल के शिक्षक योगाचार्य सोम दत्त अमोली , योगाचार्य महेश कोठारी सहित अन्य सदस्य अंकित डबराल, मयंक उनियाल, सचिन धमीजा, उपकार सिंह, सूर्या राणा, शोभित राणा, पुनीत, सुशील, किशन, अमित एवं देवेन्द्र बहुगुणा द्वारा अपना अमुल्य समय दिया गया। सत्यम वैदिक योग स्कूल के योगाचार्य महेश कोठारी देवभूमि दर्शन दे बात चित में कहते है की “इस महान कार्य के लिये हमें चुनने हेतू हम ईश्वर का धन्यवाद करते हुये स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहें हैं”। इस से पहले भी टिहरी गढ़वाल के खतीयार गांव की 15 वर्षीय मुस्कान बिष्ट जो की ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही थी ,सत्यम वैदिक योग स्कूल ने आर्थिक सहायता कर बेटी के परिजनों को ढाढ़स बधाया।
यह भी पढ़े-सत्यम वैदिक योग स्कूल ने उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के तत्वावधान में त्रिदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया
सत्यम वैदिक योग स्कूल ऋषिकेश- सत्यम वैदिक योग स्कूल पिछले 4 वर्षो से ऋषिकेश मे ही संचालित हो रहा है। अभी तक इस संस्थान से सैकडों योग छात्र- छात्रायें चाइना,वियतनाम, थाईलैण्ड इत्यादि देशों मे योग की बारीकियां सिखा रहें हैं। कभी 10-15 छात्र-छात्राओं से प्रारम्भ हुआ यह संस्थान वर्तमान मे 150 से अधिक छात्र- छात्राओं को योगा सीखा रहा है।
