सत्यम वैदिक योग स्कूल ने उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के तत्वावधान में त्रिदिवसीय योग शिविर का आयोजन किया
उत्तराखण्ड का प्रतिष्ठित और विश्वसनीय “सत्यम वैदिक योग स्कूल ऋषिकेश ” समय समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यो के साथ साथ योग शिविर भी आयोजित करता रहता है। बता दे की उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग , जिला प्रशासन गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान एवं सत्यम वैदिक योगा स्कूल के सौजन्य से त्रिदिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह योग शिविर दिनांक 19 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। प्रथम दिवस में शिविर का उद्घाटन यमकेश्वर विधायिका रितु भूषण खंडूड़ी ने किया। योग शिविर के प्रथम दिवस गीता भवन में हुये कार्यक्रम में सैकड़ो योग साधको ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और योग शिविर का फायदा लिया।
योगा की बारीकियां सीखते हुए छात्र /छात्राए व शिविर में आये अन्य लोग
यह भी पढ़े –सत्यम वैदिक योग स्कूल ऋषिकेश ने की कैंसर से पीड़ित मुस्कान बिष्ट की आर्थिक सहायता
इस दौरान सैकड़ो लोगो ने विभिन्न योग आसनों , प्राणायाम , और ध्यान का अभ्यास किया इस अवसर पर सत्यम वैदिक योग स्कूल के प्राचार्य योग गुरु सोमदत्त अमोली ने योग के द्वारा स्वास्थ्य को मानसिक एवम् शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने हेतु योग को सबसे अच्छा साधन बताया।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जिला आयुर्वेद एवम् यूनानी अधिकारी शुभाष चंद , डॉ विवेक , डॉ प्रियंका , डॉ के एस नेगी ,एवम् सत्यम वैदिक योगस्कूल के उप प्रधानाचार्य योगाचार्य महेश कोठारी सहित, योगेश कोठारी , रोहित सिंह राणा, शिवा, अंकित डबराल, सचिन, प्रीती , प्रियंका , आरती , अमित , शुभम्. धर्मेद्र. विपिन शैलेश आदि योगाचार्य मौजूद थे।