Siddhi Srivastava Sainik School entrance exam result 2025: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के परिणामों में सिद्धी ने हासिल किए 300 में से 285 अंक, माता पिता के साथ ही गणित के शिक्षक को दिया अपनी सफलता का श्रेय…
Siddhi Srivastava Sainik School entrance exam result 2025: उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। बीते दिनों घोषित हुए सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के परिणामों ने यह बात एक बार फिर पूर्णतया साबित कर दी है । जी हां… इस परीक्षा में राज्य के अनेक नौनिहालों ने सफलता अर्जित की हैं। जिनमें राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र की रहने वाली सिद्धी श्रीवास्तव भी शामिल हैं। आपको बता दें कि सिद्धि ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में 300 में से 285 अंक प्राप्त कर अभूतपूर्व सफलता अर्जित की हैं। बताते चलें कि वर्तमान में दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा सिद्धि श्रीवास्तव ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गणित के शिक्षक भूपेश केसरवानी को दिया है।
यह भी पढ़ें- शिरोमणि संस्थान की छात्रा याहवी तोमर ने उत्तीर्ण की सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा
Siddhi Srivastava Haldwani Sainik School result 2025 प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के इको टाउन डहरिया निवासी दीपेश श्रीवास्तव और डॉ निर्मला श्रीवास्तव की होनहार बेटी सिद्धि श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि इस अभूतपूर्व सफलता को अर्जित करने वाली सिद्धि के पिता दीपेश श्रीवास्तव जहां व्यवसायी हैं वही उनकी मां डॉक्टर निर्मला रावत श्रीवास्तव गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज रामगढ़ नैनीताल में अंग्रेजी विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर है। सिद्धि की इस अभूतपूर्व सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है, वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है। देवभूमि दर्शन भी सिद्धि के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
यह भी पढ़ें- Sainik school Admission Process: सैनिक स्कूल में ऐसे मिलता है एडमिशन जाने प्रोसेस