सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नैनीताल शेरवुड स्कूल से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
फोटो साभार :शेरवुड स्कूल
अमिताभ बेहतरीन खिलाड़ी भी थे, इस कॉलेज में उन्होंने बॉक्सिंग में भी खूब पंच आजमाए और मोस्ट साइंटिफिक बॉक्सर का अवॉर्ड जीता । 1957 में अमिताभ बच्चन को शेरवुड कॉलेज में बेस्ट ड्रामा एक्टर के तमगे से नवाज़े गए थे । लेकिन 1958 में मीजिल्स हो गयी, इसलिए वो पार्टिसिपेट नहीं कर पाए, उन्हें देखने जब मां तेजी और पिता डॉ हरिवंशराय बच्चन कॉलेज पहुंचे तो अमिताभ रो पड़े।
शेरवुड की बात पर भावुक होते हैं अमिताभ: प्रधानाचार्य अमन दीप संधू के अनुसार हाल में दुनिया को अलविदा कहने वाले मशहूर कलाकार टॉम ऑल्टर गत वर्ष यहां आए थे। इसके बाद उनकी मुंबई में बिग बी से मुलाकात हुई। टॉम ने उन्हें बताया कि बिग बी को यह बताने पर भी शेरवुड से लौटे हैं आधे घंटे से अधिक समय तक यहां की जानकारी लेते रहे।
प्रधानाचार्य के अर्दली ने बंक मारने से वापस लौटाया: शेरवुड कालेज में पढ़ाई के दौरान अमिताभ बच्चन भी अन्य बच्चों की तरह बंक यानि बगैर बताए स्कूल के बाहर जाने की कोशिश करते थे। तत्कालीन प्रधानाचार्य आरसी लेवरल जिन्हें लोग लू साहब कहते थे के अर्दली रहे दुर्गा दत्त ने एक वाकया बताया। दुर्गा कुछ साल पहले दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। वाकए के अनुसार दुर्गा दत्त मल्लीताल से डीएसबी होते हुए शेरवुड को आ रहा था कि रास्ते में उसे दो बच्चे बाजार को आते दिखे। उनकी नजर दुर्गा पर पड़ते हुई अमिताभ ने कहा ओ देट इज लू चैप यानि लू के अर्दली ने उन्हें देख लिया है। दुर्गा बताते थे इसके बाद अमिताभ व साथी स्कूल वापस लौट गए। 2008 में स्कूल आने पर बिग बी ने दुर्गा से भेंट कर कुछ पुरस्कार भी दिया था।
शेरवुड के कोहिनूर की उपाधि दी : प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने बच्चों से स्कूल में पढ़ने के दौरान महानायक की उपलब्धियों को साझा करते हुए उन्हें शेरवुड के कोहिनूर की उपाधि दी।
2019 में बुलाने की तैयारी:
1869 में यूरोपियन डायन ब्वाइज स्कूल के नाम से स्थापित शेरवुड कालेज 2019 में 150 वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानाचार्य अमनदीप संधू के अनुसार इस मौके पर बिग बी को बुलाने की तैयारी है। बिग बी के जन्म दिवस पर उनके दीर्घायु की कामना करते हुए उन्होंने यह जानकारी दी।
शेरवुड में पढ़ी नामचीन हस्तियां
फील्ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशॉ, परमवीरचक्र शहीद मेजर सोमनाथ शर्मा, पूर्व थलसेनाध्यक्ष जनरल वीएन शर्मा, एनके किदवई पर्व राज्यपाल विहार, न्यायमूर्ति रवि धवन पूर्व मुख्य न्यायाधीश हाईकोर्ट पटना, पूर्व विदेश सचिव सलमान हैदर, इंद्रजीत खन्ना मुख्य सचिव राजस्थान। सिने जगत: अमिताभ बच्चन, कबीर वेदी, दीलिप ताहिल, राम कपूर व विवेक मुशरान।