देहरादून की स्वाति सेमवाल जो की बरेली की बर्फी , बेबी सेलर्स और फन्ने खां जैसी बॉलीवुड की बड़ी फिल्मे कर चुकी है अब वो बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री कंगना रनोट की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में नजर आएंगी जिनकी इस फिल्म में मुख्या भूमिका रहेगी। स्वाति फिल्म में पार्वती की भूमिका में होंगी। अभिनेता सोनू सूद फिल्म में स्वाति के हीरो होंगे। इसके साथ ही स्वाति की फन्ने खां भी इसी साल रिलीज होगी।
स्वाति सेमवाल फरवरी में रिलीज हुई शार्ट फिल्म ‘समीरा’ को मिली सफलता से काफी खुश हैं। फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत प्रमुख भूमिका में हैं, जबकि स्वाति फिल्म में महत्वपूर्ण पार्वती का किरदार निभा रही हैं। स्वाति ने जयपुर में फिल्म की शूटिंग की है। इसके अलावा ओमप्रकाश प्रोडेक्शन की फिल्म फन्ने खां में भी स्वाति अहम भूमिका में हैं।
इसके अलावा डिजीटल अवार्ड समारोह में समीरा को बेस्ट फिल्म और स्वाति को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट किया गया है। स्वाति की नई फिल्म ‘अभिनेता’ की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है। इस फिल्म को भी उन्होंने खुद ही लिखा है। जो की जल्द ही रिलीज होने वाली है
इससे पहले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्वाति के निर्देशन में बनी ‘एबनॉर्मल’ फिल्म को ‘बेस्ट फिल्म’ का अवार्ड मिला था। स्वाति सेमवाल को इस बड़ी उपलब्धि से दुनियाभर के निर्देशकों से सराहना मिल रही है। 24 दिसंबर को मुंबई में हुए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के देशों की 600 डॉक्यूमेंट्री फिल्मों को शामिल किया गया था। इनमें 63 फिल्मों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। इन 63 फिल्मों में उनकी ‘एबनॉर्मल’ फिल्म भी शामिल थी।
फेस्टिवल में स्वाति की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए ‘बेस्ट फिल्म’ का अवार्ड मिला है। आप को बता दे की इस फिल्म को उन्होंने ही निर्देशित किया है और स्क्रिप्ट भी खुद लिखी है। दरअसल यह फिल्म दसवीं कक्षा की एक लड़की पर आधारित है, जो एक नए माहौल में स्कूल में पढऩे के लिए आती है। इस दौरान उसे कई तरह की मानसिकता वाले लोगों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में खास ड्रामा के साथ साथ इसमें सामाजिक संदेश भी छिपा है।