Tehri Garhwal Leopard Attack : आंगन में खेल रहे बच्चे को गुलदार ने दबोचा, मौत के मुँह से बच्चे को छीन लाई माँ, बच्चे के सिर और कान मे आए गहरे जख्म..
Tehri Garhwal Leopard Attack :उत्तराखंड के अधिकांश पर्वतीय इलाकों में गुलदार के हमलो ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है । ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर आंगन में खेल रहे बच्चे पर घात लगाए बैठे गुलदार ने हमला कर उसे अपने जबड़े में दबोच लिया हालांकि बच्चे की माँ ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने बेटे को मौत के मुंह से छुड़वा लिया।
Tehri Garhwal Leopard (Guldar ) Attack : अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के प्रतापनगर के लंबगांव के भदूरा पट्टी के ओनल गांव के निवासी धनवीर सिंह का 4 वर्षीय बेटा गणेश अपनी मां अंगूरी देवी के साथ बीते सोमवार की रात करीब 8:30 बजे आंगन में खेल रहा था। तभी इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने गणेश पर मौका पाकर अचानक से हमला कर दिया जिसे देखकर अंगूरी देवी अपने बच्चे की जान बचाने के लिए आदमखोर गुलदार से भीड़ गई और अपने बच्चे को बचाते हुए अंगूरी ने शोर मचाना शुरू किया। जैसे ही परिवार के अन्य सदस्यों ने अंगूरी की आवाज सुनी तो वो तुरंत घटनास्थल पर शोर मचाकर पहुंचे जिससे डरकर गुलदार बच्चे को छोड़कर भाग गया।
गुलादर ने बच्चे को दिए गहरे जख्म
गुलदार ने बच्चे के सिर और कान पर गहरे जख्म दिए हैं जिसके चलते उसके परिजन उसे सीएचसी चौण्ड लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को जिला अस्पताल भेजा गया जिसके बाद बच्चे को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। घायल बच्चे के उपचार के लिए परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है वहीं घटनास्थल पर जल्द ही ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार गुलदार के हमले बढ़ते जा रहे हैं जिनके खौफ से उन्हें निजात नहीं मिल पा रही है जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया है।