Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Uttarakhand news Today

उत्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा संस्थाओ ने किया सराहनीय कार्य ….

उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा सेवा संस्थाओ का सराहनीय कार्य इस प्रकार है –
सेवा भारती
सेवा भारती उत्तराखण्ड के नगरीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं सामाजिक क्षेत्र में कार्य तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा ग्राम बनाने का लक्ष्य है जिसके अनुसार बाल संस्कार केंद्र, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, भजन मंडली आदि संचालित किया जाता है।
उत्तराँचल उत्थान परिषद
उत्थान परिषद द्वारा उत्तराखण्ड में ग्राम विकास,पर्यावरण, शिक्षा, स्वावलम्बन, के कार्य अनुसार बाल संस्कार केंद्र, गौशाला, पुस्तकालय, ई-लायब्रेरी, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र संचालित किये जाते है।
उत्तराँचल दैवी आपदा पीड़ित सहायता समिति
समिति द्वारा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वावलम्बन के क्षेत्र में विद्यालय, बाल संस्कार केंद्र, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, के साथ साथ अग्निकाण्ड, बाढ़, भूस्खलन, जैसी दैवीय आपदाओं में सहायता प्रदान करना है।
Rashtriy swayamsevak Sangh Uttarakhand

उत्तरांचल दैवी आपदा
अध्यक्ष – मदन सिंह चौहान
महामन्त्री- राकेश बडोनी
कोषाध्यक्षक – रितेश शर्मा
वर्ष 2024 में संस्था, द्वारा किए गए आपदा राहत कार्य
० तिनगढ़ बुढ़ाकेदार (28-07-2024) आपदा के 81 परिवारों को ₹136653 की राहत सामग्री वितरण।
० सालरा उत्तरकाशी (27-05-2024)
अग्निकांड में 14 परिवारों को ₹86968 की राहत सामग्री वितरण।
० घनसाली (28-08-2024) क्षेत्र के 7 गांव में भूस्खलन से प्रभावित 20 परिवारों को ₹ 44000 की राहत सामग्री वितरण।
सेवा भारती
अध्यक्ष- प्रवीण गर्ग
महामंत्री- वी के मिश्रा
कोषाध्यक्ष – सुधीर मेहता
सेवा भारती उत्तराखंड प्रान्त
सेवा भारती उत्तराखण्ड के ज्यादातर महानगरों की सेवा बस्ती में निः शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन करती है
जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भाग लेती है
० मेडिकल कैम्प की संख्या – 34
(ii) मेडिकल कैंप में डा ० की संख्या – 238
(iii) मेडिकल कैंप में सपोर्टिंग स्टाफ – 204
(iv) मेडिकल कैंप में स्वयं सेवकों की संख्या – 340
(v) मेडिकल कैंप में सेवित मरीजों की संख्या – 5300
० ) स्वावलंबन के माध्यम से करीब 950 महिलाओं को नियमित
प्रशिक्षण दिया गया ।
(ii) 5 विशेष प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से करीब 170 महिलाओं
को मेहंदी व ब्यूटी शियन के कार्य का विशेष प्रशिक्षण दिया गया ।
(iii) सौभाग्य उत्सव (मेहंदी कार्य करवा चौथ में) में करीब 950 महिलाओं को मेहंदी लगाकर ₹ 93 हजार की आय बहनों ने किया।
० सामाजिक जागरण के तहत स्कूलों , बस्तियों आदि के 3000
बालक बालिकाओं से संवाद किया गया ।

Rashtriy swayamsevak Sangh Uttarakhand

उत्तरांचल उत्थान परिषद
अध्यक्ष – नरेंद्र लढवाल
महामंत्री – राजेश थपलियाल
कोषाध्यक्ष – दिवाकर पैन्यूली
1- हरेला
उत्तरांचल उत्थान परिषद प्रतिवर्ष 16 जुलाई से 15 अगस्त तक, हरेला पर्व को पूरे देश में मनाता है। इस वर्ष जून से अगस्त 2024 के मध्य, उत्तराखंड में 1500 वृक्ष रोपे गए ।2- प्रवासी पंचायत
उत्तरांचल उत्थान परिषद, उत्तराखंड प्रवासियों को अपने पैतृक गांवों से जोड़ने के लिए, देश के विभिन्न भागों में प्रवासी पंचायत करती है। वर्ष 2022 में भोपाल में प्रवासी पंचायत आयोजित की गई। आगामी वर्ष 2025 में दिल्ली में प्रवासी पंचायत का आयोजन किया जाना है।
3- ग्रामोत्सव
उत्तरांचल उत्थान परिषद, उत्तराखंड प्रवासियों को अपने पैतृक गांवों से जोड़ने के लिए, प्रदेश के सुदूर गांवो में ग्रामोत्सव का आयोजन करती है। जिसमें ग्रामदेवता की पूजा अर्चना के माध्यम से प्रवासियों की आस्था देवभूमि से जुड़ी रहे और वे अपने गांव के विकास में सहयोगी बन सकें।

Rashtriy swayamsevak Sangh Uttarakhand

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top