उत्तराखंड में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा संस्थाओ ने किया सराहनीय कार्य ….
उत्तरांचल उत्थान परिषद
अध्यक्ष – नरेंद्र लढवाल
महामंत्री – राजेश थपलियाल
कोषाध्यक्ष – दिवाकर पैन्यूली
1- हरेला
उत्तरांचल उत्थान परिषद प्रतिवर्ष 16 जुलाई से 15 अगस्त तक, हरेला पर्व को पूरे देश में मनाता है। इस वर्ष जून से अगस्त 2024 के मध्य, उत्तराखंड में 1500 वृक्ष रोपे गए ।2- प्रवासी पंचायत
उत्तरांचल उत्थान परिषद, उत्तराखंड प्रवासियों को अपने पैतृक गांवों से जोड़ने के लिए, देश के विभिन्न भागों में प्रवासी पंचायत करती है। वर्ष 2022 में भोपाल में प्रवासी पंचायत आयोजित की गई। आगामी वर्ष 2025 में दिल्ली में प्रवासी पंचायत का आयोजन किया जाना है।
3- ग्रामोत्सव
उत्तरांचल उत्थान परिषद, उत्तराखंड प्रवासियों को अपने पैतृक गांवों से जोड़ने के लिए, प्रदेश के सुदूर गांवो में ग्रामोत्सव का आयोजन करती है। जिसमें ग्रामदेवता की पूजा अर्चना के माध्यम से प्रवासियों की आस्था देवभूमि से जुड़ी रहे और वे अपने गांव के विकास में सहयोगी बन सकें।