Uttarakashi Tunnel Project: उत्तरकाशी में बन रही है राज्य की सबसे लंबी डबल लेन सुरंग
राज्य की सबसे लंबी डबल लेन सुरंग राज्य के उत्तरकाशी जिले में बनने जा रही है। वर्ष 2024 तक इस सुरंग के पूरी तरीके से तैयार होने के आसार है। बता दें कि इस डबल लेन सुरंग के बनने से गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम की यात्रा करने वाले यात्रियों की यात्रा सुरक्षित होने के साथ ही सुगम भी हो जाएगी। बताते चलें कि यमुनोत्री जाने के लिए यात्रियों को ऋषिकेश से धरासू ब्रमखाल-राड़ी-बड़कोट होते हुए जाना पड़ता है। ऋषिकेश से धरासू की दूरी लगभग 142.5 किलोमीटर है। धरासू से यमुनोत्री की दूरी लगभग 103 किलोमीटर है। इस सुरंग के बनने से ऋषिकेश से यमुनोत्री की दूरी 26 किलोमीटर तक कम हो जाएगी।वहीं सुरंग को तैयार करने में लगभग 853 करोड़ की लागत लग रही है। सिल्क्यरा सुरंग राज्य की सबसे लंबी डबल लेन सुरंग है। अभी तक 3.1 किलोमीटर तक सुरंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बता दें कि सुरंग के निर्माण का कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कराया जा रहा है।(Uttarakashi Tunnel Project)
यह भी पढ़िए:ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना ने पकड़ी रफ्तार 41 किलोमीटर सुरंग बनाकर तैयार
राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल का कहना है कि इस डबल लेन सुरंग को न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग प्रक्रिया से बनाया जा रहा है जो कि सुरंग बनाने की विश्व प्रचलित पद्धति है। उन्होंने कहा कि इसमें चट्टान तोड़ने के लिए ड्रिलिंग तथा ब्लास्टिंग दोनों का ही प्रयोग किया जाता है।साथ ही खुदाई के दौरान चट्टानों का अध्ययन और निगरानी कंप्यूटराइज्ड मशीनों से की जाती है। जिससे इंजीनियरों को सुरंग के अंदर आने वाली कोमल तथा कठोर चट्टान की स्थिति का पता लगता है।एकीकृत नियंत्रण प्रणाली से सुरंग के भीतर की गतिविधियो के स्वचालन में सहायता मिलने के साथ ही सांख्यिकीय डेटा का रखरखाव, संग्रह और विश्लेषण, आपातकालीन सेंसर, वायु गुणवत्ता और वेंटिलेशन सिस्टम सुनिश्चित करना आदि भी शामिल है। सुरंग के बाहर कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा जिससे आग लगने की स्थिति में सुरंग के भीतर खुद से ही पानी की बौछार होगी और पंखे अपने आप ही बंद हो जाएंगे । किसी भी घटना की जानकारी की सूचना वाहन चालकों को भी FM के द्वारा दे दी जाएगी ।