Lalkuan to prayagraj train कुमाऊं वासियों को रेलवे की बड़ी सौगात, 20 जून से शुरू होगी नई रेल सेवा, प्रयागराज की राह होगी आसान….
Lalkuan to prayagraj train: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल से तीर्थनगरी प्रयागराज की ओर दर्शन व धार्मिक यात्राओं की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे प्रशासन द्वारा लालकुआं से प्रयागराज के लिए एक साप्ताहिक विशेष रेल सेवा शुरू की जा रही है, जो 20 जून 2025 से संचालन में आ जाएगी। यह सेवा उत्तर प्रदेश के विभिन्न बड़े स्टेशनों को कवर करती हुई उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी। यही नहीं, प्रयागराज से लालकुआं लौटने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी यह ट्रेन बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में 10वीं 12वीं के टापर्स बनेंगे 1 दिन के DM SP, धामी सरकार की अभिनव पहल
जानिए लालकुआं से प्रयागराज के लिए ट्रेन का पूरा रूट, 7 फेरों में होगा संचालन
रेलवे द्वारा 04117/04118 लालकुआं-प्रयागराज-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी को केवल 7 फेरों के लिए चलाया जाएगा। प्रयागराज से ट्रेन 19 जून से 31 जुलाई 2025 तक हर गुरुवार, और लालकुआं से 20 जून से 01 अगस्त 2025 तक हर शुक्रवार को चलेगी।
ट्रेन संख्या 04117 प्रयागराज–लालकुआं (हर गुरुवार) prayagraj lalkuan train timing time table
प्रस्थान: प्रयागराज – 23:30 बजे
फतेहपुर – 01:00 (शुक्रवार)
कानपुर सेंट्रल – 03:35
कन्नौज – 04:50
फर्रुखाबाद – 06:00
कासगंज – 08:00
बदायूं – 08:55
बरेली जंक्शन – 09:55
बरेली सिटी – 10:15
इज्जतनगर – 10:35
बहेड़ी – 11:25
किच्छा – 11:42
गंतव्य: लालकुआं – 12:45 बजे
यह भी पढ़ें- Good news: लालकुआं से राजकोट के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन रूट शेड्यूल टाइम टेबल
ट्रेन संख्या 04118 लालकुआं–प्रयागराज (हर शुक्रवार) lalkuan prayagraj train route schedule
प्रस्थान: लालकुआं – 14:50 बजे
किच्छा – 15:17
बहेड़ी – 15:40
इज्जतनगर – 16:30
बरेली सिटी – 17:00
बरेली जंक्शन – 17:20
बदायूं – 18:10
कासगंज – 19:40
फर्रुखाबाद – 21:10
कन्नौज – 22:12
कानपुर सेंट्रल – 23:40
फतेहपुर – 01:00 (शनिवार)
गंतव्य: प्रयागराज – 04:30 बजे
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: हरियाणा से टनकपुर के बीच चलेगी सीधी ट्रेन जानिए रूट और शेड्यूल
कोच संरचना (Total 16 कोच): lalkuan prayagraj weekly special train timing
1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (AC First Class)
2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (AC 3-Tier)
2 तृतीय इकोनॉमिक क्लास
5 शयनयान (Sleeper Class)
4 सामान्य द्वितीय श्रेणी
1 पावर कोच (LWFCWAC)
1 गार्ड कोच (LSLRD)
आपको बता दें कि इस ट्रेन सेवा के शुभारंभ की जानकारी पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने साझा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि यह सेवा उत्तराखंड के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। लंबे समय से इस रूट की मांग की जा रही थी। रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के अनुसार, यह गाड़ी धार्मिक और पर्यटन दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और सीमित अवधि के लिए चलाई जा रही है और लोगों को इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: लालकुआं से कोलकाता और वाराणसी के बीच चलेगी ट्रेन शेड्यूल हुआ जारी