Almora breaking news today: चितई मंदिर के पास दो कारों में जबरदस्त टक्कर, खाई में गिरी कार, दम्पति घायल…
Almora breaking news today chitai temple area: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है ,जहां पर चितई मंदिर से 2 किलोमीटर आगे भीषण सड़क हादसा हुआ। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें दो कारों के आपस में टकराने से एक कार गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते कार सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़े :Tehri Garhwal bus accident: टिहरी गढ़वाल नरेंद्रनगर में तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 5 की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले में बीते सोमवार की सुबह करीब 11:25 बजे मारुति स्विफ्ट कार संख्या ( uk04AE0754) और मारुती ( k -10 up32DAk6325) के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। दरअसल दोनों कारें अल्मोड़ा के चितई मंदिर से करीब 2 किलोमीटर आगे बाडेछीना मार्ग पर कालीधार बैंड के पास आपस में टकराई। दोनों कारों की भिड़ंत होते ही मारुति कार k-10 अनियंत्रित होकर सीधा 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस प्रशासन व SDRF की टीम ने किया घायलो का रेस्क्यू ( almora car accident news)
जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व sdrf की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर घायल दंपति को सुरक्षित रेस्क्यू किया वहीं एंबुलेंस के जरिए दोनो को जिला चिकित्सालय भेजा गया।
हादसे ने घायल हुए दम्पति का चल रहा अस्पताल मे उपचार (almora accident news today)
जानकारी मिली है कि यह हादसा तब घटित हुआ जब मारुति K10 कार बाड़ेछीना से अल्मोड़ा की ओर आ रही थी। बताते चलें इस हादसे मे कार सवार दंपती हल्द्वानी आरटीओ निवासी मोहन सिंह नेगी (58) और उनकी पत्नी 52 वर्षीय राधिका नेगी दुर्घटना में घायल हुई है। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।