uttarakhand anganwadi vacancy 2025: आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 8 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन….
Uttarakhand Anganwadi Vacancy 2025: उत्तराखंड में उन महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है जिन्होंने अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओ का फॉर्म नहीं भरा है। जी हां अब इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को 31 जनवरी से बढाकर 8 फरवरी कर दिया गया है जिसके चलते इच्छुक उम्मीदवार 8 फरवरी की शाम 5:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। जो महिलाएं इन पदों के लिए आवेदन करना चाहती हैं वो महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.wecd.uk.gov.in या फिर विभाग की पोर्टल www.wecduk.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। ये अंतिम मौका उन महिलाओं के लिए खास होने वाला है जो किसी कारणवश आवेदन नहीं कर पाई थी।
बता दें उत्तराखंड के सभी जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर 6559 आंगनबाड़ी कर्मचारियों की भर्ती होनी है इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 374 और सहायिका के 6185 पद हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी को बढाकर 8 फरवरी कर दिया गया है। दरअसल आवेदन की अंतिम तिथि की समय सीमा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के निर्देशों के तहत बढ़ाई गई है। जिस पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रो का उच्चीकरण किया गया था इसके बाद वहां नए पद बन गए थे। ऐसे में कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया था। वहीं 2 जनवरी से 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि रखी गई थी लेकिन बीच में निकाय चुनाव की वजह से सरकारी मशीनरी व्यस्त हो गई जिसके कारण तमाम महिलाओं के प्रमाण पत्र समेत अन्य डॉक्यूमेंट नहीं बन पाए और उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही बीच में विभाग की वेबसाइट भी सही से काम नहीं कर रही थी। जिसके चलते अभी भर्ती के आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।