उत्तराखण्ड की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में फलक पर जा पहुंची है , कोई खेल जगत तो कोई उच्च पदाधिकारी के पद पर कार्यरत है। ऐसी ही उत्तराखण्ड की एक बेटी है ,राधिका सिंह जिन्होंने चित्रकारी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है। राधिका सिंह को उनके द्वारा बनाई गयी उत्कृष्ट चित्रकारी के लिए अतर्राष्ट्रीय स्तर पर 9 जनवरी 2019 को गोल्डन आर्टिस्ट अवार्ड 2018 से नवाजा गया है। देवभूमि दर्शन से बात चित में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज चित्रकार राजेश चंद्र ने बताया की राधिका को चित्रकारी में बचपन से ही गहन रूचि है ,और इसी का सकरात्मक परिणाम है की आज राधिका विश्व स्तर पर छाई हुई है। चित्रकार राजेश चंद्र छात्रा के सीनियर रह चुके है, और छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते है।
यह भी पढ़े-उत्तराखण्ड के दो युवा चित्रकारों ने मध्य प्रदेश में लहराया अपनी कला का परचम ,अपने प्रदेश का किया नाम रोशन
बता दे की श्यामपुर विस्थापित ऋषिकेश की राधिका सिंह निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के 11वीं कक्षा की छात्रा है, जिन्होंने हाल ही में पिकासो आर्ट कॉन्टेस्ट के स्पार्कलिंग इमेजिनेशन 2018 में भाग लिया था, इस प्रतियोगिता में 28 से ज्यादा देशों के प्रतियोगियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता का आयोजन हर साल ऑनलाइन रूप से आयोजित किया जाता है। छात्रा राधिका सिंह को चित्रकारी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 9 जनवरी 2019 को गोल्डन आर्टिस्ट अवार्ड 2018 से नवाजा गया है।
चित्रकार राधिका सिंह दून में हुई सम्मानित : गढ़वाल महासभा के तत्वावधान में देहरादून रोड स्थित महासभा के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पिकासो आर्ट कांटेस्ट में उत्तराखंड का नाम विश्व स्तर पर लाने वाली बालिका चित्रकार राधिका सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेवायोजन अधिकारी रुद्रप्रयाग कपिल पांडेय एवं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजे सिंह नेगी ने राधिका को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया।