Aryan & Aakriti Kandari Srinagar: स्टेटआर्म रेसलिंग प्रो पंजा लीग में हासिल किया चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब, आर्यन ने 80 kg कैटेगरी में तो आकृति कंडारी ने 65 kg कैटेगरी में हासिल किया गोल्ड मेडल…
Aryan & Aakriti Kandari Srinagar
उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भाई बहन की एक ऐसी जोड़ी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने स्टेटआर्म रेसलिंग प्रो पंजा लीग में अपने मुक्कों की बारिश से न केवल अपने प्रतिद्वंद्वियों को चारों खाने चित कर दिया बल्कि चैंपियन आफ चैंपियन उत्तराखण्ड का खिताब अपने नाम कर गोल्ड मेडल भी हासिल किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के रहने वाले आर्यन कंडारी और उनकी बहन आकृति कंडारी की, जिन्होंने उत्तराखंड स्टेटआर्म रेसलिंग प्रो पंजा लीग में अलग-अलग श्रेणी में दो गोल्ड मैडल अपने नाम किए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि के दम पर अब वे आगामी 6 जून से 10 जून तक नागपुर में होने वाले नेशनल आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- चमोली की सपना नेगी ने उत्तीर्ण की एम्स परीक्षा, देश में 9वीं रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान
Aryan & Aakriti Kandari Uttarakhand
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय आर्यन कंडारी ने जहां उत्तराखंड स्टेटआर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग 80 kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब हासिल किया है वहीं उनकी 16 वर्षीय बहन आकृति कंडारी, 65 kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल कर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड बनी है। बता दें कि अब वे दोनों आगामी 6 जून से 10 जून तक नागपुर में होने वाले नेशनल आर्म रेसलिंग और सितंबर माह से दिल्ली में आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग में प्रतिभाग करेंगे। बताया गया है कि दिल्ली में आयोजित होने वाली आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग में वे दोनों रोहतक राउडी की टीम से खेलेंगे। बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके माता-पिता की खुशियों का ठिकाना नहीं है। उनके पिता वासुदेव कंडारी एक व्यवसायी है और वर्तमान में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष है। उनका परिवार मूल रूप से राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के बच्चनसिंह पट्टी के बामसू गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- Angad Bisht biography Hindi :अंगद बिष्ट को बनना था डाक्टर लेकिन बन गए MMA फाइटर