Connect with us

उत्तराखंड : टिहरी झील में जा समाई बोलेरो, एक युवती का शव बरामद, अन्य की तलाश जारी

देहरादून से रुद्रप्रयाग जा रहा बोलेरो(Bolero) वाहन टिहरी झील(Tehri Lake) में जा समाया , एक महिला का शव बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सड़क हादसे की दुखद खबर आ रही है जहां देहरादून से वाया टिहरी होते हुए रूदप्रयाग के ऊखीमठ जा रही एक बोलेरो वाहन(Bolero) टिहरी झील(Tehri lake) में गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे। पुलिस विभाग की टीम एसडीआरएफ के साथ मिलकर गुरुवार सुबह से ही घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है,  परन्तु खबर लिखे जाने तक केवल एक महिला का ही शव बरामद हो पाया है। वाहन में सवार अन्य तीन लोगों के साथ ही अभी तक वाहन का भी कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस लापता व्यक्तियों की खोजबीन में जुटी है। उधर हादसे की खबर से वाहन में सवार लोगों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोग रूद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ेदेहरादून आईएसबीटी से गाजियाबाद कौशांबी बॉर्डर के लिए 20 बसों के संचालन की मिली अनुमति

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार रात को एक बोलेरो वाहन देहरादून से रूदप्रयाग के लिए निकला था। बताया गया है कि अभिषेक रावत, उनकी बहन दीक्षा, आशु सवार थे जबकि वाहन को अवतार सिंह चला रहा था, ये सभी लोग रूद्रप्रयाग जिले के ग्राम मौली ऊखीमठ जा रहे थे। लेकिन जब बुधवार शाम तक जब वाहन रूद्रप्रयाग नहीं पहुंचा तो वाहन में सवार यात्रियों के परिजनों को चिंता हुई। इसी बीच बुधवार शाम को टिहरी पुलिस को सूचना मिली कि टिहरी झील जीरो बेंड के पास एक पैराफिट टूटा है और मौके पर कुछ बैग भी देखें ग‌ए है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की परंतु ना तो कहीं वाहन नजर आया और नहीं वाहन में सवार लोग। गुरुवार तड़के पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर दुबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो पुलिस को दीक्षा रावत पुत्री युद्धवीर सिंह रावत का शव बरामद हो गया है। अन्य लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ेउत्तराखंड: पहाड़ में दो लोगों को निवाला बना चुका आदमखोर तेंदुआ मेरठ के शूटर की गोली से हुआ ढेर

Continue Reading
You may also like...

More in

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!