Uttrakhand board exam date 2024: 1 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, 30 अप्रैल तक आ जाएगा रिजल्ट….
Uttrakhand board exam date 2024
उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2024 के संबंध में एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां.. भले ही अभी उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 2024 होने में काफी समय हों परंतु उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों से लेकर परिणाम घोषित होने की तारीख तक सब कुछ तय कर दिया है। इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि अब उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं प्रतिवर्ष 1 मार्च से आयोजित की जाएगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट हर हाल में 30 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा। बकौल धन सिंह रावत इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सारी तैयारियां भी कर ली गई है।
(Uttrakhand board exam date 2024)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार का बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा अब नहीं भटकना पड़ेगा नौकरी के लिए
मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने से लेकर रिजल्ट घोषित होने तक की सारी प्रक्रिया बहुत धीमी है। न केवल उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षाएं काफी देरी से शुरू होती है बल्कि बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम भी हर वर्ष सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के बाद ही जारी हो पाता है। इतना ही नहीं इसके कारण उच्च शिक्षा के प्रथम वर्ष की कक्षाएं भी काफी देरी से शुरू हो पाती है। अब उत्तराखंड शिक्षा विभाग इस व्यवस्था को दूरस्त करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च में परीक्षाएं और अप्रैल अंत में परीक्षाफल घोषित होने के उपरांत मई में सुधार परीक्षा आयोजित करने से न केवल उच्च शिक्षा का टाइम टेबल सुधरेगा बल्कि प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को भी सभी की तरह पढ़ाई के लिए समान समय मिलेगा। जिससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता भी अच्छी होगी।
(Uttrakhand board exam date 2024)
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: स्कूलों की बसों में ये पांच नंबर होना अनिवार्य नहीं मिले तो होगी बड़ी कार्यवाही…