Ghat pancheshwar road heavy landslide champawat news today: चम्पावत में भारी भूस्खलन से भयावह हादसा, 19 वर्षीय किशोर की मलबे के नीचे दबने से मौत की खबर….
Ghat pancheshwar road heavy landslide champawat news today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले से सामने आ रही है। जहां पंचेश्वर मोटर मार्ग पर भूस्खलन के कारण एक बड़ा हादसा घटित हो गया है। एक 19 वर्षीय किशोर के भूस्खलन से सड़क पर आए मलवे के नीचे दबने से मौत होने की भी खबर मिल रही है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक किशोर की मौत के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- Haldwani car Accident: हल्द्वानी बेलबाबा मंदिर भयावह कार हादसा 3 लोगों की गई जिंदगी
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह घटना चम्पावत जिले के लोहाघाट विकासखण्ड के सीमावर्ती पंचेश्वर सड़क मार्ग पर स्थित बिविल ग्राम सभा के पंथयूड़ा नेत्र- सिमलौदा के पास घटित हुई है। जहां एकाएक पूरा पहाड़ दरक कर सड़क पर आ गया। इस संबंध में बिविल के ग्राम प्रधान ललित सिंह ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा मंगलवार सुबह 11:30 बजे के आसपास उस समय घटित हुआ जब 2 किशोर पंथयूड़ा सड़क से बेल लाने के लिए नेत्र की ओर पैदल जा रहे थे तभी पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया। जिसमें एक किशोर मलवे में बुरी तरह दब गया जबकि उसके साथी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ निवासी 19 वर्षीय लक्ष्मण के रूप में की मृतक किशोर की पहचान
घटनास्थल से जान बचाकर भागे किशोर ने हादसे जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। जिस पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह मलबे में दबे किशोर को बाहर तो निकाल लिया परंतु सड़क बंद होने से उसे तुरंत अस्पताल नहीं ले जा पाए जिस कारण किशोर ने मौके पर ही दम तोड दिया। मृतक किशोर की पहचान ग्रामीणों द्वारा पिथौरागढ़ जिले के रावतगडा निवासी 19 वर्षीय लक्ष्मण चंद के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Mausam : मंगलवार 26 अगस्त को 7 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी