Uttarakhand cabinet meeting: उत्तराखण्ड विधायकों की पेंशन बढ़ी, कैबिनेट ने इन पर लगाई मुहर
वन पंचायतों को 30-30 हजार रुपये देने का निर्णय:– Uttarakhand cabinet latest news today वनाग्नि रोकथाम के लिए वन विभाग की ओर से गठित समितियों /पंचायतों को 30 हज़ार रुपए प्रति समिति दिए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी।
खुरपिया फार्म की जमीन को आवासीय भूमि के रूप में इस्तेमाल करने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी।
सैनिक कल्याण विभाग के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव पर भी मंत्रीमंडल ने लगाई मुहर।
विकास कार्यों में आने वाली अड़चनों को लेकर इस बार विधानसभा में एक घंटे की विशेष चर्चा होगी।
पहाड़ में सुनियोजित टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनाने को मंजूरी। दो टाउनशिप के लिए भी आम सहमति से बनेगा लैंड बैंक।
आपको बता दें कि इस कैबिनेट बैठक में भू कानून पर कोई चर्चा नहीं की गई। जिस कारण उत्तराखण्ड वासियों को सशक्त भू कानून के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।