Uttarakhand cabinet News Today: कैबिनेट विस्तार की उल्टी गिनती शुरू, जल्द हो सकता मंत्रिमंडल में विस्तार, कई विधायक दौडे दिल्ली, सियासी हलचल हुई तेज.. Uttarakhand cabinet News Today : उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज हो चुकी है जिसके चलते जल्द ही धामी मंत्रिमंडल में विस्तार होने की संभावनाएं बरकरार हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के कई सारे विधायक दिल्ली के लिए रवाना हुए जिसे कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि हाईकमान से हरी झंडी मिलने के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जा सकेगा । मगर फिलहाल अभी प्रदेश मे सियासी हलचले भी तेज है । कैबिनेट विस्तार में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया जा सकता है जिसकी चर्चाएं पार्टी के भीतर और बाहर होने लगी है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पार्टी नेतृत्व कौन से फैसले लेते हैं और किसे मंत्रिमंडल में स्थान देते हैं। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है। वहीं कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है हालांकि प्रेमचंद अग्रवाल के बाद किसी अन्य मंत्री का इस्तीफा अभी तक नहीं हुआ है। बरहाल कैबिनेट विस्तार को लेकर शीर्ष नेतृत्व से मंथन चल रहा है। सूत्रों की माने तो अगले सप्ताह तक मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है।
बता दें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज हो चुकी हैं इसी बीच बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एक बार फिर दिल्ली दौरे पर रहे। इस दौरान उत्तराखंड के एक दर्जन विधायक भी दिल्ली पहुँचे । जिनमे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी, धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार, राजपुर रोड़ विधायक खजान दास, गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा सहित कई विधायक शामिल है । संभावित नामों में विकास नगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान, देवप्रयाग से विनोद कंडारी, केदारनाथ से आशा नौटियाल और रुद्रपुर से शिव अरोड़ा के नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 दिन के लिए दिल्ली दौरे पर गए हैं जो आज बुधवार को भी दिल्ली ही रहेंगे। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के दिल्ली दौरे पर रहना राज्यसभा की कार्यवाही मे हिस्सा लेना माना जा रहा है। बताते चले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार केंद्र और अपने शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श कर रहे हैं। इस दौरान आज वह पार्टी के शीर्ष से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर भी निर्णायक फैसला लिए जाने की संभावना है। आपको जानकारी देते चले प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड में कुल पांच मिनिस्टर के पद खाली हो चुके है। वहीं कैबिनेट में कुल 12 मंत्री हो सकते हैं जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अकेले 50 से ज्यादा महत्वपूर्ण विभाग संभाल रहे हैं। एक तरफ जहां कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं तेज है वहीं कुछ मंत्रियों के हटने की खबरें भी सामने आने लगी है। हालांकि इस पर अभी किसी भी प्रकार का बयान सामने नहीं आया है।