Kholi Ka Ganesh Film : आज 31 जनवरी को शुभम सेमवाल की फिल्म खोली का गणेश होगी रिलीज, फिल्म दो मासूम दिलों की प्रेम कहानी को दर्शाती है जिन्हें जातिवाद की दीवारों का सामना करना पड़ता है……
Kholi Ka Ganesh Film: उत्तराखण्ड के युवा अभिनेता शुभम सेमवाल की आगामी फिल्म खोली का गणेश आज यानी 31 जनवरी को रिलीज होने जा रही है जिसका ट्रेलर अभी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। दरअसल इस फिल्म की कहानी दो मासूम दिलों की कहानी पर आधारित है जो जातिवाद की दीवारों का सामना करते हुए अपने प्यार के लिए लड़ते है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म सामाजिक विषयों को छूते हुए दर्शकों को एक सशक्त संदेश देने का प्रयास करती है जिसमें उत्तराखंड की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि और स्थानीय जीवन शैली को भी उजागर किया गया है। फिल्म का कथानक समाज में व्याप्त जातिवाद और उससे जुड़े संघर्षों की बारीकी को दर्शाता है जहाँ दो अलग-अलग जातियों से आने वाले युवा एक दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की कोशिश करते हैं लेकिन समाज की कड़ी बधाएं उनके प्रेम के रास्ते में आकर खड़ी हो जाती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गढ़वाल और कुमाऊं के रिश्तो में खटास मिठास घोलती फिल्म गढ़ कुमौ हुई रिलीज
uttarakhand movie Kholi ka Ganesh film बता दें 31 जनवरी को शुभम सेमवाल की आगामी फिल्म खोली का गणेश रिलीज होने जा रही है जो महेश और सरिता की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है जिसमें जातिवाद जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों को बखूबी से दर्शाया गया है की किस तरह से दोनो को अपने प्यार के लिए जातिवाद की दीवारों का सामना करना पड़ता है। दरअसल शुभम सेमवाल रुद्रप्रयाग जिले के छोटे से गांव तिमली के बडमा के रहने वाले है जिनका जन्म 21 अक्टूबर 1999 में हुआ था और आज वह भारतीय सिनेमा के उभरते हुए सितारे बन गए हैं जिन्हे बचपन से ही फिल्में देखने और कहानियों को लिखने का शौक था। शुभम ने मात्र 14 साल की उम्र में थिएटर की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद मुंबई स्थित अनुपम खेर के एक्टर प्रिपेयर्स से स्क्रीन राइटिंग में डिप्लोमा हासिल किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहली जौनसारी फिल्म मेरे गांव की बाट सिनेमाघरों मे होगी रिलीज, ट्रेलर आया सामने
Kholi ka Ganesh film story इसके बाद उन्होंने राजधानी देहरादून से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक और अविनाश ध्यानी फिल्म स्कूल से फिल्म निर्माण का प्रशिक्षण लिया। बताते चलें इस फिल्म में दीपक रावत भी नजर आने वाले हैं जिन्होंने डीबीएस देहरादून से ग्रेजुएशन की है तथा थिएटर में लंबे समय से काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि दीपक ने भाग मिल्खा भाग जैसी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। आपको जानकारी देते चलें इस फिल्म में शुभम महेश की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म का ट्रेलर हाल ही में पदमा सिद्धि फिल्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से पलायन पर बनी फिल्म पायर को मिला सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस अवार्ड….