Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Mere Gaon Ki bat movie Jaunsari film
फोटो सोशल मीडिया Mere Gaon Ki bat movie

देहरादून

सिनेमा जगत

उत्तराखंड: पहली जौनसारी फिल्म मेरे गांव की बाट सिनेमाघरों मे होगी रिलीज, ट्रेलर आया सामने

Mere Gaon Ki bat movie : उत्तराखंड की पहली जौनसारी फीचर फिल्म मैरै गांव की बाट आगामी 5 व 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज……

Mere Gaon Ki bat movie: उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र के लोगों के लिए सिनेमा जगत की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि आगामी 5 व 6 दिसंबर को प्रदेश की पहली जौनसारी फीचर फिल्म मैरै गांव की बाट सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है जिसमें उत्तराखंड के सभी लोगों को जौनसारी संस्कृति व परंपराओं की झलक देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म को जौनसारी समुदाय की अनोखी परंपराओं और जीवन शैली पर आधारित बताया जा रहा है जो उत्तराखंड की सांस्कृतिक विविधता को उजागर करेगी इतना ही नही बल्कि सभी के लिए यह ऐतिहासिक पल होने वाला है। इसके साथ ही यह उत्तराखंड के स्थानीय सिनेमा को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से पलायन पर बनी फिल्म पायर को मिला सर्वश्रेष्ठ ऑडियंस अवार्ड….

Mere Gaon Ki bat Jaunsari film बता दें उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित जौनसार बावर क्षेत्र के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि जौनसारी फीचर फिल्म मैरै गांव की बाट आगामी 5 दिसंबर को देहरादून व 6 दिसंबर से विकास नगर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जिसके चलते विकासनगर में यह फिल्म न्यू उपासना थिएटर में प्रदर्शित की जाएगी जबकि देहरादून में सेट्रियो मॉल में इस फिल्म को प्रदर्शित किया जाएगा। बताते चलें पिछले वर्ष फिल्म पर जोरों से कार्य चल रहा था जिसकी शूटिंग अप्रैल, मई जून और जुलाई में चार चरणों में पूरी हुई है इस फिल्म की खासियत यह है कि इसके सभी कलाकार जौनसार बावर क्षेत्र के हैं। बीते 25 नवंबर को फिल्म की सेंसर स्क्रीनिंग हुई थी तथा सेंसर बोर्ड के सदस्य फिल्म में दिखाई गई जौनसारी संस्कृति को देखकर काफी ज्यादा प्रफुल्लित हुए थे।
यह भी पढ़ें- ऋषिकेश के सिनेमा घरों मे रिलीज होने जा रही है पहाड़ की संस्कृति पर बनी फिल्म ‘संस्कार’

Mere Gaon Ki bat release date दरअसल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिससे जौनसार बावर जौनपुर रवांई व हिमाचल क्षेत्र के लाखों दर्शकों ने टीज़र को देखकर फिल्म के प्रति उत्सुकता बढाई है। इस फिल्म में जौनसार बावर की संयुक्त परिवार की अवधारणा नारी सम्मान परंपराओं का मार्मिक चित्रण कर दर्शाया गया है। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता एस चौहान है जबकि इसके निर्माता आयुष गोयल और अभिनव चौहान है। फिल्म का निर्देशन सुप्रसिद्ध निर्देशक अनुज जोशी ने किया है तथा इसमें मौजूद गीत श्याम सिंह चौहान के हैं जिसका गायन सीताराम चौहान, अतर शाह, अज्जू तोमर, मीना राणा, परीमा राणा सितारा व अभिनव चौहान ने किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: गढ़वाली फिल्म ‘मीठी मां कु आशीर्वाद’ रिलीज, पहाड़ी खानपान रीति-रिवाज आए नजर

आपको बता दें कि फिल्म की मुख्य भूमिका में अभिनव चौहान, प्रियंका, अमित चौहान, आकृति जोशी, बालम, विक्रम, जीत सिंह चौहान, मधुबाला और श्रीचंद शर्मा आदि कलाकार नजर आने वाले हैं। जबकि बाल कलाकार तनिष्क व आरुषि हैं। फ़िल्म का प्रदर्शन विकासनगर व देहरादून के बाद, दिल्ली, शिमला, पांवटा साहिब व हरिद्वार में भी किया जाएगा। जौनसार बावर की पहली फिल्म मैरै गांव की बाट बनकर तैयार हो चुकी है जिसका पोस्टर रिलीज हो चुका है इसको लेकर पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि यह जौनसार बाबर के लोगों के लिए ऐतिहासिक पल होने वाला है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की कहानी पर आधारित बॉलीवुड फिल्म तिकड़म रिलीज, नैनीताल के कलाकार आए नजर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in देहरादून

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top