उत्तराखंड: गढ़वाली फिल्म ‘मीठी मां कु आशीर्वाद’ रिलीज, पहाड़ी खानपान रीति-रिवाज आए नजर
Garhwali film Meethi Maa Ku Ashirwad : सिनेमा घरों में रिलीज हुई ‘ मीठी मां कु आशीर्वाद’ फिल्म, दर्शकों ने खूब लुटाया प्यार, उत्तराखंड की संस्कृति समेत पहाड़ी खान-पान की दिखी झलक…
Garhwali film ‘Meethi Maa Ku Ashirwad’ : उत्तराखंड अपने खानपान रीति रिवाज और पारंपरिक विरासत के लिए पूरे विश्व भर में जाना जाता है जिसके चलते यह देश ही नहीं बल्कि विदेश के लोगों को भी अपनी ओर बेहद आकर्षित करता है। इसी बीच पहाड़ी खानपान और परंपराओं पर आधारित मीठी मां कु आशीर्वाद फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिस पर दर्शकों ने खूब सारा प्यार लुटाया है। इतना ही नहीं बल्कि यह अनोखी फिल्म गढ़वाली भाषा में है जिसकी कहानी एक मीठी नाम की लड़की पर आधारित है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की कहानी पर आधारित बॉलीवुड फिल्म तिकड़म रिलीज, नैनीताल के कलाकार आए नजर
Meethi Maa Ku Ashirwad’ film बता दें ‘ मीठी मां कु आशीर्वाद’ फिल्म उत्तराखंड के सरल और पौष्टिक व्यंजन की कहानी को आगे बढ़ाती है।जो मीठी नाम की एक लड़की पर आधारित है जिसे अपनी मां की पाक कौशल और उत्तराखंड की समृद्ध खाद्य परंपराएं विरासत के रूप मे मिली है। उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं से जुड़ी यह फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जिसके प्रति दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। दरअसल ये फिल्म उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी है जो मीठी के जीवन पर आधारित है जिसमें बखूबी से दर्शाया गया है कि कैसे मीठी के सामने अनेक चुनौतियां आती है जो उसे अपने गांव छोड़कर शहर में जाने के लिए मजबूर करती है। इतना ही नहीं बल्कि किस प्रकार से मीठी को पारंपरिक व्यंजनों के लिए उपवास का सामना करना पड़ता है यह भी इस फिल्म मे देखने को मिला है बावजूद इसके मीठी की पाककला की प्रतिभा सड़क के ढाबे से लेकर मास्टर शेफ शैली की प्रतियोगिता के जजों को आकर्षित करती है।
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के लिए नामित हुई गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रिखुली’….
‘Meethi Maa Ku Ashirwad’ movie बताते चलें इस फिल्म की शूटिंग उत्तरकाशी जिले के जखोल गांव में की गई है जहां पर राजमा और सेब की खेती ने ग्रामीणों को अपनी आजीविका चलाने में सकुशल बनाया है। इसके अतिरिक्त दृश्यों को देहरादून, हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, दिल्ली और नोएडा में फिल्माया गया है। जिसमें पवनदीप राजन और विवेक नौटियाल के गीतों समेत आदी द्वारा रचित संगीत वाली फिल्म का जीवंत साउंडट्रेक फिल्म की अपील में इजाफा करता है। कांता प्रसाद द्वारा निर्देशित और कलर्ड चेकर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले वैभव गोयल द्वारा निर्मित, ‘मीठी-मां कु आशीर्वाद ‘ फिल्म ने वाकई में उत्तराखंड के लोगों का दिल जीता है। इस फिल्म को देहरादून के सैंट्रियो मॉल, ऋषिकेश के रामा पैलेस, विकासनगर के न्यू उपासना सिनेमा, रुड़की के आरआर सिनेमा और कोटद्वार के केए सिनेमा में एक साथ रिलीज किया गया है।
यह भी पढ़ें- अनुपम खेर की सैन्य पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म तन्वी दि ग्रेट का लैंसडौन में होगा प्रीमियर..
फिल्म मे ये कलाकार आए नजर:- ‘Meethi Maa Ku Ashirwad’ film uttarkhand
मीठी मां कु आशीर्वाद फिल्म की स्टार कास्ट में अभिनेत्री मेघा खुगशाल तथा अभिनेता मोहित घिल्डियाल, सहायक अभिनेता नवल सेमवाल, पार्थ कोटियाल, अन्य प्रमुख कलाकारों में पद्मेन्द्र रावत, मुकेश शर्मा, अंजली रमोला, डा. सृष्टि रावत, संदीप नायक, रणवीर चौहान, नीलम रावत, संजय बडोनी, राजश नौंगाईं, राजीव शुक्ला और रोमा पंडित नजर आए हैं।