उत्तराखण्डियों ने एक बार फिर अपनी जोड़ी से वन डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर श्रीलंका को हरा कर मैच भारत के नाम कर लिया। बता दे की मैचों की वन डे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की जीत में उत्तराखंड के आर्यन जुयाल, अनुज रावत और आयुष बड़ोनी की अहम् भूमिका रही । कप्तानी करते हुए आर्यन ने जहां तीन कैच समेत चार शिकार किए, वहीं अनुज ने शानदार अर्द्ध शतकीय पारी खेली। आयुष ने अपनी दमदार बॉलिंग से दो विकेट चटकाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 38.4 ओवरों में 143 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अजय देव ने तीन और टिहरी के आयुष बडोनी, यतीन व मोहित ने दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका के कप्तान निपुर धनंजय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे यह फैसला गलत साबित हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका अंडर-19 की टीम 38.4 ओवर में 143 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
6 श्रीलंकाई बल्लेबाजों की हालत हो गयी ख़राब – श्रीलंका के लिए सिर्फ 5 बल्लेबाजों ने 10 या उससे ज्यादा रन बनाए। नवोद परनविताना ने 15, निपुण धनंजय ने 33, वेल्लागे ने 13, निपुण मलिंगा ने 38 और नवीन फर्नांडो ने 10 रन बनाए। बाकि के 6 बल्लेबाज दस रन के अंदर ही रह गए। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट अजय देव ने लिए। वहीं मोहित जागरा, यतिन और आयुष ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
श्रीलंका की ओर से निपुन धनंजय ने 33 और निपुर मलिंगा ने 38 रनों की पारी खेली। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी कोई खास अच्छी नहीं रही, पवन शाह और यशस्वी 54 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रामनगर के अनुज रावत ने हल्द्वानी के आर्यन जुयाल के साथ पारी का स्कोर 93 पहुंचाया।इसी बीच आर्यन भी 20 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। आर्यन के आउट होने के बाद अनुज भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और 50 रन बनाकर आउट हो गए। समीर ने एक छोर पर टिककर खेलते हुए अर्थव के साथ टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। रामनगर के अनुज रावत ने सर्वाधिक 50 रन बनाए।