Kainchi dham online Registration: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम मे ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश, अब बिना रजिस्ट्रेशन के नहीं हो पाएंगे कैंची धाम के दर्शन…….
Kainchi dham online Registration: उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे स्थित कैंची धाम मन्दिर विश्वभर के तमाम श्रद्धालुओं के लिए चारधाम यात्रा के जैसे ही एक प्रमुख आस्था का केंद्र माना जाता है जहाँ पर हर वर्ष लाखों की संख्या मे श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन यात्रा के दौरान उन्हें जाम जैसी तमाम समस्याओं से गुजरना पड़ता है जिसको ध्यान मे रखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तर्ज पर कैंची धाम में भी ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था करवाने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी का ट्रैफिक रहेगा 4 जून को डायवर्ट, घर से निकलने से पहले जरूर देखिए रूट प्लान…
kainchi dham Temple mandir Nainital बता दें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड के नैनीताल जिले मे स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम की मान्यता भी चार धाम की तर्ज पर विश्व स्तर पर बढ़ रही है जिसके चलते उन्होंने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि अब कैंची धाम में भी ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जाएगी। इतना ही नहीं इस स्थल पर पहुंचने के लिए सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ नए मार्गों की भी संभावना तलाशी जा रही है। दरअसल यात्रा विकास प्राधिकरण में कैंची धाम समेत राज्य के सभी प्रमुख मंदिरों को शामिल किया जा रहा है जिससे इन क्षेत्रों में सुविधाओं का विकास और अधिक तेजी से हो सकेगा। इतना ही नही वाहनों के लिए 11 पार्किंग स्थल भी तेजी से विकसित किए जा रहे है।
यह भी पढ़ें- अब अपनी कार से कैंची धाम नहीं जा पाएंगे श्रृद्धालु, भवाली खैरना से शटल सेवा से होंगे रवाना
यात्रा विकास प्राधिकरण:-
neem karoli baba temple uttarakhand
यात्रा विकास प्राधिकरण के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्राधिकरण के जरिए कैंची धाम समेत राज्य के सभी प्रमुख मंदिर शामिल होंगे और इन मंदिरों के लिए मार्गो समेत सड़क व अन्य व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया जा सकेगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है। चार धाम यात्रा को लेकर सीएम का कहना है कि यात्री सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया है और लगातार इसके लिए मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- कुमाऊं की तस्वीर बदलेगी मानसखंड कॉरिडोर से, बनेंगे 16 रोपवे फिजिबिलिटी टेस्ट शुरू
सीएम ने बैठक में कुमाऊं में बढ़ते पर्यटन को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण सड़क मार्गों की स्थिति की जानकारी लेते हुए काठगोदाम- देवीधुरा मार्ग की प्रगति जानी और साथ ही काठगोदाम से गुलाब घाटी रोड की संभावना तलाशने के निर्देश दिए। भवाली से भीमताल बाईपास मार्ग के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी लेते हुए इन मार्गों से यातायात को व्यवस्थित करने में मदद मिली है।