Connect with us
Dharmendra Prakash Bhatt Pithoragarh Indian boxing Peris Olympic
फोटो सोशल मीडिया

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ के धर्मेंद्र भी पेरिस ग‌ए भारतीय बाक्सिंग ओलम्पिक दल में शामिल, मिली अहम जिम्मेदारी

Dharmendra Bhatt Peris Olympic: देहरादून बॉक्सिंग संघ के टेक्निकल एडवाइजर व एशियाई मेडलिस्ट के पूर्व अपर खेल निदेशक डॉक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल में बॉक्सिंग समीक्षक के रूप में हुए नियुक्त……

Dharmendra Bhatt Peris Olympic : उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है। यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले डॉक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट से रूबरू करवाने वाले हैं जो पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल में बॉक्सिंग समीक्षक के रूप में नियुक्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड के लक्ष्य सेन पेरिस ओलम्पिक में आज भिड़ेंगे इस खिलाड़ी से, आप भी दें शुभकामनाएं

Dharmendra Prakash Bhatt boxing
बता दें मूल रूप से पिथौरागढ जिले के रहने वाले डॉक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट पेरिस ओलंपिक के भारतीय दल में बॉक्सिंग समीक्षक के रूप में नियुक्त हुए हैं। इसी के साथ वह बीते मंगलवार को पेरिस के लिए रवाना हो चुके हैं। जो पूरे उत्तराखंड के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल धर्मेंद्र देहरादून बॉक्सिंग संघ के टेक्निकल एडवाइजर एशियाई मेडलिस्ट व पूर्व अपर खेल निदेशक भी रह चुके हैं और अब तक कई राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भारतीय दल में शामिल भी रहे है। धर्मेंद्र की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं इस विशेष उपलब्धि से निश्चित तौर पर बॉक्सिंग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।
Dharmendra Prakash Bhatt Pithoragarh

यह भी पढ़ें- शूटर मनु का उत्तराखंड कनेक्शन, देहरादून की इस एकेडमी में ट्रेनिंग लेकर साधा निशाना

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!