Connect with us
Uttarakhand: DSO demands Rs 5 lakh to open sealed ration shop Rudrapur audio viral.
Image : सांकेतिक फोटो ( Rudrapur DSO viral audio)

UTTARAKHAND NEWS

ऊधमसिंह नगर

Viral audio उत्तराखण्ड: राशन की सील दुकान खुलवाने को जिला पूर्ति अधिकारी ने मांगे 5 लाख

Rudrapur DSO viral audio : सील राशन की दुकान को खुलवाने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी ने मांगे 5 लाख रुपए, ऑडियो हुआ वायरल..

Rudrapur ration shop viral audio : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है जहाँ पर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो काशीपुर के बनवारी लाल नाम के व्यक्ति की राशन की दुकान से जुड़ा बताया जा रहा है जो लंबे समय से सील पड़ी हुई थी। दरअसल ऑडियो में एक बिचौलिया अधिकारी से सील हुई दुकान को खोलने के एवज मे दिवाली उपहार के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है जिसे अधिकारी अपने घर मंगा रहा है और कई बार बिचौलिया स्थिति न होने का हवाला दे रहा है लेकिन अधिकारी सुनने को राजी नही है । वहीं ऑडियो पर उधम सिंह नगर जिले के जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार का कहना है कि यह ऑडियो उनका नहीं है और ना ही इससे उनका कोई लेना देना है हालांकि यह ऑडियो उत्तराखंड में चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़े :Uttarakhand News: हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में राशन वितरण प्रणाली बदल जाएगी…

आडियो में बिचौलिया और अधिकारी के बीच हो रही थी ये बातें

बिचौलिया : जय हिंद, सर। आपकी कृपा है। मैं काशीपुर में हूं। बनवारी लाल का काम करवा दीजिए।

अधिकारी : जय हिंद। बनवारी लाल का? तू पहले दिवाली ले आ।

बिचौलिया : सर, मैं सोमवार को आता हूं।

अधिकारी : कल आ जा। बनवारी को बोल दे, दिवाली ले आए।

बिचौलिया : सर, काम करवा दीजिए, दिवाली करवा दूंगा।

अधिकारी : जब दिवाली लेगा, तभी काम होगा

बिचौलिया : कितने बोलते हैं, सर?

अधिकारी : पांच।

बिचौलिया : पांच हजार?

अधिकारी : नहीं बेटा, पांच लाख।

बिचौलिया : इतने तो उसके बाप की प्रापर्टी में भी नहीं होंगे!

अधिकारी : क्यों नहीं है?

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top