उत्तराखण्ड का ट्यूलिप गार्डन सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट,..होगा विश्व का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन
बता दे की मुनस्यारी के बेटुलीधार इको पार्क में वन विभाग ने 1700 स्कवायर फिट क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन तैयार किया है। जिसमे की फरवरी माह में हॉलैंड से मंगाए गए विशेष ट्यूलिप के बीज रोपे गए थे। इसी गार्डन में अभी 7 प्रकार के बेहद खूबसूरत ट्यूलिप खिले हैं। बताते चले की ट्यूलिप के फूलों को खिलने में लगभग पैंतालीस दिन लग जाते है, फ़िलहाल मई माह में ये फूल खिलकर मुनस्यारी की वादियों में खूब रंगत ला रही है। सबसे खाश बात तो ये है की यह ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. वीके जोगदंडे कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद ट्यूलिप गार्डन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिए जाएंगे।
यह भी पढ़े – उत्तराखण्ड : बिटियां को थी किताबों की सख्त जरूरत तो एस एसपी साहब ने खुद घर भिजवा दी..