Connect with us
alt="tulip garden munsyari uttarakhand"

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड का ट्यूलिप गार्डन सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट,..होगा विश्व का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन

मुनस्यारी का ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) उत्तराखण्ड का पहला ट्यूलिप गार्डन बना

हिमालय की गोद में बसा देवभूमि उत्तराखण्ड अपनी अलौकिक सुंदरता ,पवित्र धार्मिक स्थलों और पर्यटन के लिए देश विदेश में अपनी एक विशेष छवि रखता है। अगर बात करे उत्तराखण्ड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की तो विश्‍व प्रसिद्ध पंचचूली पर्वत श्रंखला से चारों ओर से घिरा मुनस्यारी क्षेत्र कैसे चर्चाओं से दूर रह सकता है। आज हम बात कर रहे है मुनस्यारी स्थित ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) की जो आजकल बेहद सुर्खियों में है , दरसअल मुनस्यारी का ट्यूलिप गार्डन मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद बेहद चर्चाओं में आ गया है। उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसे एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में से एक बताया है, साथ ही लिखा कि ‘मुझे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट- मुनस्यारी स्थित ट्यूलिप गार्डन के सफल पायलट की पहली तस्वीरें साझा करने में खुशी हो रही है। पंचाचूली पर्वतमाला की पृष्ठभूमि के बीच स्थित, यह उद्यान दुनिया के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यानों में से एक होगा और मुनस्यारी क्षेत्र में पर्यटन को बदल देगा।”
यह भी पढ़े – उत्तराखण्ड की पूजा पांडे ने अमेरिका की कैरोलिना यूनिवर्सिटी में किया टाॅप प्रदेश का बढ़ा मान





बता दे की मुनस्यारी के बेटुलीधार इको पार्क में वन विभाग ने 1700 स्कवायर फिट क्षेत्र में ट्यूलिप गार्डन तैयार किया है। जिसमे की फरवरी माह में हॉलैंड से मंगाए गए विशेष ट्यूलिप के बीज रोपे गए थे। इसी गार्डन में अभी 7 प्रकार के बेहद खूबसूरत ट्यूलिप खिले हैं। बताते चले की ट्यूलिप के फूलों को खिलने में लगभग पैंतालीस दिन लग जाते है, फ़िलहाल मई माह में ये फूल खिलकर मुनस्यारी की वादियों में खूब रंगत ला रही है। सबसे खाश बात तो ये है की यह ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में से एक है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. वीके जोगदंडे कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद ट्यूलिप गार्डन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिए जाएंगे।



यह भी पढ़े – उत्तराखण्ड : बिटियां को थी किताबों की सख्त जरूरत तो एस एसपी साहब ने खुद घर भिजवा दी..

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!