Kashipur IIM startup program : पहाड़ों पर शुरू कर सकेंगे युवा स्टार्टअप, कृषि मंत्रालय करेगा 25 लाख तक की फंडिंग, 31 जुलाई तक फीड. इन पर कर सकते हैं आवेदन...
Kashipur IIM startup program : उत्तराखंड मे रहकर जो युवा अपना स्वयं का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनके लिए आईआईएम काशीपुर सुनहरा मौका लेकर आया है जिसके चलते पहाड़ों पर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम काशीपुर के फाउंडेशन फॉर इन्नोवेशन एंटरप्रेन्योरशिप फीड विंग ने साहस और सक्षम नाम से दो प्रोग्राम लॉन्च किए हैं जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 जुलाई तक अंतिम आवेदन फीड डॉट इन पर जाकर कर सकते हैं । दरअसल मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर की तरफ से प्रोग्राम को फंडिंग की जा रही है जिसके तहत उत्तराखंड के गांवों को ध्यान में रखकर इसमें कृषि स्किल वाले आइडिया को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी इसके लिए कृषि मंत्रालय वित्त पोषित कार्यक्रम के तहत युवाओं को 5 लाख 25 लाख रुपए तक की फंडिंग करेगा।
यह भी पढ़े :Ukpsc exam calander 2025: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
ऐसे करें आवेदन
० इच्छुक युवा को फीड डाट इन पर जाकर दोनों प्रोग्राम में अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकता है।
० आनलाइन फार्म नहीं भर सकने वाले युवाओं के लिए वेबसाइट पर दिए नंबर पर फोन करने पर फार्म यहीं से भरने की सुविधा भी दी गई है।
० आवेदन निशुल्क है ।
सक्षम व साहस योजना
० सक्षम व साहस योजना में 50-50 बेस्ट आइडिया चयनित किए जाएंगे।
० सक्षम में चयनित होने वाले आइडिया को 25 लाख तक की फंडिंग मंत्रालय की तरफ से मिलेगी, जबकि साहस प्रोग्राम के तहत पांच लाख तक की फंडिंग की जाएगी।
० इस बार इसमें स्टूडेंट इनोवेशन प्रोग्राम भी जोड़ा गया है, जिसमें चार लाख तक की फंडिग की जाएगी।
० फीड टीम के डायरेक्टर सफल बत्रा का कहना है एक अच्छा स्टार्टअप 100 से 500 लोगों तक प्रत्यक्ष व प्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार से जोड़ सकता है।
० इसमें सक्षम के अंतर्गत स्टार्टअप में अनुभवी लोगों को मौका दिया जाएगा। ऐसे युवा जो पहले से स्टार्टअप चला रहे हैं, उनको निखारने का काम किया जाएगा।
० साहस प्रोग्राम के तहत नवाचार में नए युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा।
०चयनित युवाओं को आइआइएम काशीपुर में स्टार्टअप को बेहतर बनाने और बिजनेस स्किल विकसित करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।