Connect with us
Uttarakhand: four time loan for uttarakhand govt self-employment scheme
Image : सांकेतिक फोटो ( uttarakhand govt self-employment scheme)

UTTARAKHAND NEWS

देहरादून

उत्तराखंड में स्वरोजगार करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी मिलेगा अब चार गुना ऋण

uttarakhand govt self-employment scheme: छोटा कारोबार शुरू करने के लिए सरकार देगी चार गुणा तक ऋण, नई नीति का प्रस्ताव तैयार, जल्द लग सकती है मुहर….

uttarakhand govt self-employment scheme:  उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है जिसके लिए लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित तो कर ही रही है लेकिन इसके साथ ही अब सरकार ने छोटा कारोबार शुरू करने के लिए चार गुणा ऋण उपलब्ध कराने की बात कही है। बता दे वर्तमान में संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म नैनो योजना को समायोजित कर नई नीति का प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसमें छोटे व्यवसाय के लिए 50000 की ऋण सीमा को दो लाख किया जा रहा है जिसमे आगामी बैठक नई मुख्यमंत्री स्वरोजगार नीति पर जल्द मुहर लग सकती है। इस नीति के तहत स्वरोजगार करने वाले लोगों को ऋण दिया जाएगा जिसके तहत वह आसानी से प्रदेश में रहकर ही छोटा-मोटा कारोबार कर सकते हैं। प्रदेश में स्वरोजगार के चलते लोगों को अन्य शहरों की ओर पलायन करने की आवश्यकता भी नहीं होगी।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: अब धामी सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए लगाने जा रही है हर जिले में कैंप

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एमएसवाई और मुख्यमंत्री स्वरोजगार अति सूक्ष्म योजना की शुरुआत कोविड महामारी के समय रोजगार उपलब्ध कराने के लिए की थी जिसके तहत इस योजना में विनिर्माण सेवा और व्यापार क्षेत्र के लिए 10 से 25 लाख तक ऋण उपलब्ध कराकर 15 से 25% सब्सिडी दी जाती है । ठीक इसी प्रकार से नैनो योजना में छोटे व्यवसाय के लिए 50000 ऋण पर 25 से 35% तक सब्सिडी मिलती है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उद्योग विभाग ने इन दोनों नीतियों को समायोजित कर नई मुख्यमंत्री स्वरोजगार नीति का प्रस्ताव तैयार कर आगामी 5 साल में 50,000 लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। बताते चले नई नीति में महिला लाभार्थियों को पांच प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी मिलने वाली है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र और नगर पंचायत क्षेत्र में स्वरोजगार करने के लिए एक जिला दो उत्पाद या दो जीआई चिन्हित उत्पाद का विनिर्माण करने के लिए अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। बताते चलें वर्ष 2020 से लेकर जनवरी 2025 तक 31,715 लोगो को विभिन्न व्यवसाय से ऋण उपलब्ध कराया गया है जबकि स्वरोजगार अपनाने से 95 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिल रहा है इसके अलावा छोटे व्यवसाय के लिए नैनो योजना के तहत 4658 लाभार्थियों को रोजगार मिल रहा है।

जानें सब्सिडी का प्रावधान

निवेश क्षेत्र की श्रेणी – दो लाख तक – दो से 10 लाख – 10 से 25 लाख तक (प्रोजेक्ट लागत)

ए व बी श्रेणी के क्षेत्र – 30 प्रतिशत – 25 प्रतिशत – 20 प्रतिशत

सी व डी श्रेणी के क्षेत्र – 25 प्रतिशत – 20 प्रतिशत – 15 प्रतिशत

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

Rachna Bhatt

रचना भट्ट एक अनुभवी मिडिया पेशेवर और लेखिका हैं, जो पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता में मास्टर डिग्री प्राप्त की है और समाज, संस्कृति समसामयिक मुद्दों पर अपने विश्लेषणात्मक लेखन के लिए जानी जाती हैं।

More in UTTARAKHAND NEWS

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top