Connect with us
Uttarakhand: Girish paintola Dharchula Pithoragarh ACC exam result 2025.
Image : social media ( Girish paintola ACC EXAM RESULT)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: पिथौरागढ़ के गिरीश पैंतोला सिपाही से बनेंगे लेफ्टिनेंट ACC परीक्षा में हासिल की 11वीं रैंक

Girish paintola ACC EXAM RESULT : धारचूला के गिरीश चंद्र पैंतोला ने ACC ( आर्मी कैडेट कॉलेज) की परीक्षा की उत्तीर्ण देशभर में हासिल की 11वीं रैंक..

Girish paintola Dharchula Pithoragarh : उत्तराखंड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रहे हैं इसके साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां के बहुत सारे युवा भारतीय सेना , जल सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में अपनी मेहनत के जरिए पहचान बना रहे है। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के गिरीश चंद्र पंत पैंतोला से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने आर्मी कैडेट कॉलेज की परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर में 11वीं रैंक हासिल की है।

यह भी पढ़े :Suraj Mehra Army Leftinent: उत्तराखण्ड के सूरज मेहरा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पिता रह चुके हैं सूबेदार

बता दें पिथौरागढ़ जिले के धारचूला के छारछुम के निवासी 24 वर्षीय गिरीश चंद्र पैंतोला ने पिछले दिनों हुई ACC ( आर्मी कैडेट कॉलेज) की परीक्षा में ऑल इंडिया में 11वीं रैंक हासिल की है। दरअसल गिरीश 4 साल पहले कठिन प्रशिक्षण के लिए आईएमए देहरादून चले गए थे जहां पर वह 4 साल पहले सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने ACC की परीक्षा उत्तीर्ण की और प्रशिक्षण के बाद अब वो सेना में लेफ्टिनेंट बनेंगे। बताते चले गिरीश के पिता मनोहर पैंतोला पूर्व सैनिक है जिनके पुत्र गिरीश ने 8 तक की पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल धारचूला और इंटरमीडिएट तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय एनएचपीसी निगालपानी से की है । वर्तमान में गिरीश के पिता धारचूला में रेडीमेड की दुकान चलाते हैं जबकि गिरीश की माता गोदावरी देवी गृहणी है । वहीं गिरिश के बड़े भाई दीपेश पैंतोला भी सेना में नायक के पद पर कार्यरत है। गिरीश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वही उनके परिजनों में खुशी का माहौल बरकरार है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!