भीड़ से मुस्लिम युवक को बचाने वाले इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह को उत्तराखण्ड सरकार ने किया सम्मानित
यह भी पढ़े –अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखण्ड के इस स्थान को मानसरोवर यात्रा का प्रवेश द्वार कहा था
गगनदीप मंदिर परिसर में ड्यूटी पर थे , तभी उन्होंने लोगों का शोर सुना और देखा कि भीड़ 24 वर्षीय मुस्लिम युवक इरफान को मंदिर की तरफ ला रही है। लोगो ने नदी के किनारे उसके साथ मारपीट भी की थी। नदी का किनारा मंदिर से करीब 50 मीटर नीचे है। उन्हें खबर हुई, तो वो मौके पर पहुंचे। उन्होंने लड़के को आक्रोशित भीड़ से बचाया। जब गगनदीप ने लड़के को बचाया तो लोग उनके ऊपर भी नाराज हुए, लेकिन गगनदीप ने अपनी ड्यूटी निभाई। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर पहुंचा और काफी वायरल हुआ। भीड़ के साथ गगनदीप की कुछ तस्वीरें, जिसमें वो भीड़ के सामने उस लड़के को सीने से लगाकर खड़े थे, सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी । जिसके लिए गगनदीप की खूब वाहवाही हुई कुछ लोग लोग ज्यादा भावुक हुए तो कुछ नाराज।