Health benefits of lingad vegetable: बरसात के मौसम में पहाड़ों पर उगने वाली सबसे अनोखी सब्जी लिंगडा जिसमें पाए जाते है विभिन्न औषधीय गुण………
Health benefits of lingad vegetable: उत्तराखंड प्राकृतिक वनस्पतियों और सब्जियों के लिए बेहद प्रसिद्ध माना जाता है क्योंकि यहाँ की जलवायु और भौगोलिक परिस्थितियां विविध प्रकार की वनस्पतियों और सब्जियां के अनुकूल होती है। वैसे तो सभी सब्जियां खाना सेहत के लिए बेहद लाभकारी माना जाता लेकिन क्या आपको पता है कि बरसात के मौसम मे पहाड़ों पर एक लिंगडा नामक अनोखी सब्जी उगती है जिसमें बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आपको बता दें लिंगडा सब्जी छायादार और नमी वाले स्थानों पर झुंडों या गुच्छों के रूप में उगती है। यह सब्जी अक्सर ठन्डी जलवायु वाले क्षेत्रों में होती है। जो गर्मियों के दौरान बरसात के समय अधिक मात्रा मे उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में उगती है।
यह भी पढ़ें- Lingda vegetable benifits: उत्तराखंड लिंगड़ा सब्जी इन बीमारियों में फायदेमंद
दरअसल लिंगड पत्तों का एक घुमावदार पौधा होता है जिसका तना आरंभिक अवस्था मे कोमल डंठल के रूप में होता है जबकि इसका सिरा कुंडली की तरह मुडा होता है लेकिन इसी आरंभिक अवस्था में इस सब्जी का प्रयोग किया जाता है और इसके पूर्ण विकसित होने पर इसके पत्ते खुल जाते हैं तथा यह एक सख्त तने वाले घास के पौधे के रूप में परिवर्तित हो जाता है। लिंगडा सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक मानी जाती है जिसमें उच्च मात्रा में खनिज और विटामिन पाए जाते हैं जो इसे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी बनाते हैं।
यह भी पढ़ें- Pahari Namak pisyu loon: पहाड़ी पिस्यूं लूण” (पिसे नमक) की हो रही देश विदेशों में डिमांड, रोजगार का बड़ा जरिया
लिंगडा सब्जी मे पाए जाने वाले पोषक तत्व:-
- लिंगडा सब्जी मे विटामिन ए पाया जाता हैं जो आँखों की सेहत और प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए एक अच्छा स्रोत है।
- इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है तथा एंटीऑक्सिडेंट के रूप में काम करता है।
- इस सब्जी में आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है जो रक्त निर्माण और ऊर्जा स्तर को बनाए रखने में मदद करती है।
- इसके अलावा लिंगडा सब्जी मे मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो मांसपेशियों ,नसों समेत हड्डियों और दांतों के लिए आवश्यक तो है ही इसके साथ ही रक्तचाप को भी नियंत्रित करने में मदद करते है।
- लिंगडा मे एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें- Gaderi Ki Sabji Recipe: पहाड़ी गडेरी (पिनालु) गंभीर बीमारियों के लिए रामबाण इलाज