Connect with us
Uttarakhand: health services almora, even after ambulances pregnant woman could not reach hospital
Image : सांकेतिक फोटो ( Almora Health Services)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड: पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली दो एंबुलेंस के बावजूद भी गर्भवती नहीं पहुंची अस्पताल

Almora Health Services  : पहाड़ मे लाचार स्वास्थ्य सुविधाएं, कौन समझेगा पहाड़ का दर्द, दो एंबुलेंस होने के बावजूद भी अस्पताल नहीं पहुँच पाई गर्भवती महिला

Almora Health Services:  उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन कितना कष्टमयी होता है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पहाड़ मे रहने वाले लोगों के पास ना तो स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध है और ना ही जीवन जीने के पर्याप्त साधन सरकार ग्रामीण इलाकों के विकास की रोजाना बात तो करती है लेकिन वहां के हालात आज भी जस के तस बने हुए हैं। ऐसी ही कुछ खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां पर एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए दो एंबुलेंस लग गई हालांकि बीच रास्ते में ही एंबुलेंस खराब होने के कारण गर्भवती महिला को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ा इसके बाद महिला को बमुश्किल टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं, रेफर रेफर के चलते चली गई प्रसूता की जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के चौखुटिया के गनाई की निवासी संजना देवी पत्नी विजय कुमार गर्भवती थी जिन्हें बीते बुधवार के करीब 8:30 पेट मे अचानक से दर्द उठा इसके पश्चात उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया पहुंचाया गया जहां से उन्हें डॉक्टरों ने रानीखेत रेफर किया । दरअसल संजना को एंबुलेंस से रानीखेत भेजा गया जिस पर संजना के पति विजय कुमार ने कहा कि एंबुलेंस महाकालेश्वर में ही खराब हो गई थी जो आधे घंटे तक महाकालेश्वर के पास ही खड़ी रही ,वहीं आधे घंटे के बाद एंबुलेंस ठीक होने पर महिला द्वाराहाट पहुंची जबकि द्वाराहाट से महिला को दूसरी एंबुलेंस में बिठाया गया जो मिरई के पास खराब हो गई ।

एंबुलेंस बीच रास्ते मे दे गई दगा  ( Almora Health Services) 

बताते चले एंबुलेंस के खराब होने के कारण अधिक देरी होने पर महिला की दिक्कतें बढ़ सकती थी जिसके कारण महिला के पति विजय ने अपने निजी खर्चे से 1500 रुपए में टैक्सी किराए पर ली जिसके बाद महिला को रानीखेत के नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। विजय ने बताया कि पहले चौखुटिया से जो एंबुलेंस मिली थी वह इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मौजूद थी लेकिन दूसरी 108 वाहन में वह मौजूद नहीं थी ऐसे में उनकी पत्नी की परेशानी बढ़ सकती थी जिसको ध्यान में रखते हुए उन्हें प्राइवेट टैक्सी बुक करनी पड़ी।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!