Uttarakhand 108 ambulance time : अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत आए एक्शन मोड मे नजर, पहाड़ों पर 25 मिनट व मैदान में 15 मिनट में 108 आपातकालीन सेवा न पहुंचने पर लगेगा तीन गुना जुर्माना…..
Uttarakhand 108 ambulance time: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने आपातकालीन सेवाओं को लेकर कड़े कदम उठाए हैं। जिसके तहत उन्होंने 108 आपातकालीन सेवा को पहाड़ों पर 25 मिनट के भीतर और मैदानी क्षेत्रों में 15 मिनट के भीतर पहुँचाने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं अगर यह सेवा समय पर नहीं पहुंचती है तो सेवा प्रदाता को तीन गुना जुर्माना भरना पड़ेगा। दरअसल यह कदम राज्य की आपातकालीन सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है ताकि दुर्घटनाओं और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
यह भी पढ़ें- Almora bus accident: जांच में बड़ा खुलासा तनाव में था चालक ARTO ने कही ये बातें
108 ambulance response time Uttarakhand बता दें बीते सोमवार को हुए अल्मोड़ा बस हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत आपातकालीन सेवाओं की जवाब देही व रिस्पांस टाइम को सुधारने के निर्देश देते हुए नजर आए हैं। जिसके चलते बीते सोमवार को उन्होंने यमुना कॉलोनी आवास में बैठक के दौरान कहा कि पहाड़ों पर 108 एम्बुलेंस सेवा 25 मिनट के भीतर और मैदान में 15 मिनट के भीतर ना पहुंचने पर तीन गुना जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं कुछ एंबुलेंस को बैकअप में भी रखा जाएगा जो गंभीर रूप से घायल मरीजों को सीधे रैफर्ड अस्पताल पहुँचाएगी। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Almora bus accident: मासूम शिवानी की मदद को आगे आई सरकार उठाएगी सारी जिम्मेदारी
uttarakhand 108 ambulance डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि समय सीमा पर 108 एम्बुलेंस सेवा के न पहुंचने पर सेवा प्रदाता के विरुद्ध तीन गुना पेनल्टी लगाई जाएगी। इसके साथ ही गंभीर मरीज को वाहनों की अदला बदली किए बिना सीधे रैफर्ड अस्पताल तक पहुंचाना होगा। इस सेवा को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश भर में कुछ एंबुलेंस को रिजर्व रखा जाएगा ताकि किसी वाहन के खराब होने पर दूसरे वाहन की सेवा ली जा सके। वही प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों को भी ऐसे समय में मरीजों को उपचार देने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में सभी आपातकालीन सेवाओं को चका चौबंद रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। इसके अलावा जिन अस्पतालों में पैरामेडिकल व अन्य तकनीकी स्टाफ की कमी है उन अस्पतालों में जल्द ही आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा सड़क हादसे से पसरा मातम मोहम्मद आमिर ने उडाया मृतकों का उपहास बोला हैप्पी दिवाली