Connect with us
alt="uttarakhand corona virus patients"

उत्तराखण्ड

ऊधमसिंह नगर

उत्तराखण्ड में तीन मरीजों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, जमात में शामिल होकर लौटे थे तीनों..

uttarakhand: एक साथ तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शासन-प्रशासन में भी मची खलबली, जमात में शामिल होकर आए थे तीनों..

देवभूमि उत्तराखंड में बीते गुरुवार 2 अप्रैल को एक साथ कोरोना के तीन पोजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। हल्द्वानी से कल देर रात आई इन मरीजों की जांच रिपोर्ट में इनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 10 हो गई है। बता दें कि ये तीनों ही कोरोना संक्रमित मरीज राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के रहने वाले हैं जिन्हें पुलिस ने बीते बुधवार को चोरी-छिपे उत्तराखंड की सीमा पार कर रहे 10 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि ये सभी रामपुर जमात में शामिल होकर आए थे और रूद्रपुर पुलिस ने इन सभी को पकड़कर पंतनगर विवि के क्वारंटीन सेंटर में रखा था। जहां से इन तीनों के कोरोना संदिग्ध पाए जाने पर चिकित्सकों ने इनके सैम्पल सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजें और गुरूवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में इन तीनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई। इस खबर से जहां स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया वहीं शासन-प्रशासन की भी रातों की नींद ही उड़ गई। बता दें कि प्रदेश में अब तक 292 जमातियों को क्वारंटीन किया जा चुका है। ये सभी वे लोग हैं जो पिछले एक महीने के अंदर विभिन्न जमातों में शामिल होकर उत्तराखण्ड वापस लोटे है।



यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रास्तों में फंसे लोगों का छलका दर्द बोले “एक बार पहाड़ पहुंच गए फिर नहीं जाएगें वापस”

कुमाऊं मंडल में पहली बार सामने आएं कोरोना संक्रमित मरीज:-

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूदपुर में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने खुद इन तीनो के सैंपल की जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि ये तीनों कोरोना संक्रमित‌ पिछले 15 दिनों से राज्य से बाहर थे। बीते बुधवार को रुद्रपुर में पुलिस ने इनको चोरी-छिपे उत्तराखण्ड की सीमा में प्रवेश करते हुए अन्य दस लोगों के साथ पकड़ा था। बता दें कि राज्य के कुमाऊं मंडल में पहली बार कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने आया है। इससे पहले राज्य के गढ़वाल मंडल में देहरादून में छह एवं पौड़ी के कोटद्वार में एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या ने भी दहाई का आंकड़ा छू लिया है। अब तक राज्य में दस कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग एवं राज्यवासियों के लिए राहत की बात यह है कि इन दस मरीजों में से दो ट्रैनी आईएसएस संक्रमण के प्रभाव से पूरी तरह मुक्त होकर दून अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।


यह भी पढ़ें- निजामुद्दीन जमात में उत्तराखण्ड से 34 लोग हुए थे शामिल, कुमाऊं से 13 तो गढ़वाल मंडल से 3

More in उत्तराखण्ड

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top